9.8 C
London
Sunday, December 21, 2025
HomeUncategorizedIND vs SA: सौरव गांगुली चाहते हैं ये खिलाड़ी संभाले तीनों फॉर्मेट...

IND vs SA: सौरव गांगुली चाहते हैं ये खिलाड़ी संभाले तीनों फॉर्मेट की कमान! ‘दादा’ ने शुभमन गिल को बताया टीम इंडिया का भविष्य का कप्तान!

Published on

IND vs SA: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने उस खिलाड़ी का नाम उजागर किया है जो टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में सबसे बेहतरीन कप्तान साबित हो सकता है। ‘दादा’ ने शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी की जमकर तारीफ की है। हालांकि, गिल अभी चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में हिस्सा नहीं ले रहे हैं।

गिल में दिखती है तीनों फॉर्मेट की कप्तानी क्षमता

फिलहाल शुभमन गिल भारतीय टीम की वनडे और टेस्ट कप्तानी संभाल रहे हैं, जबकि टी20 फॉर्मेट की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथ में है। हाल के दिनों में गिल की कप्तानी पर कई सवाल उठे हैं, लेकिन पूर्व कप्तान सौरव गांगुली गिल के समर्थन में उतर आए हैं। ‘दादा’ का साफ कहना है कि शुभमन गिल तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करने की क्षमता रखते हैं और उन्हें पूरा मौका दिया जाना चाहिए।

दादा ने फैंस की मानसिकता पर उठाए सवाल

एक पोडकास्ट पर बात करते हुए सौरव गांगुली ने फैंस की बदलती मानसिकता पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “एक दिन मैं ईडन गार्डन्स में बैठा था और किसी ने मुझसे पूछा कि क्या शुभमन गिल को टी20 में कप्तानी करनी चाहिए। मैंने कहा, उसे हर फॉर्मेट में कप्तानी करनी चाहिए।” उन्होंने आगे कहा, “तीन महीने पहले, यही गिल इंग्लैंड में थे और उन्होंने शानदार बल्लेबाजी और कप्तानी की थी। उन्हें कोहली और रोहित के बिना युवा टीम दी गई थी, और अब, तीन महीने बाद ही आप उनकी कप्तानी पर सवाल उठा रहे हैं? यह लोगों की मानसिकता है।”

कप्तानी को चाहिए ‘धैर्य’ और ‘वक्त’

गांगुली ने जोर देकर कहा कि किसी भी कप्तान को बेहतर बनने के लिए धैर्य और समय देना चाहिए। उन्होंने कहा, “जो व्यक्ति हर समय निर्णय लेता है, उसके साथ ऐसा होता ही है। आपको धैर्य रखना चाहिए और किसी को सुधारने के लिए समय देना चाहिए। इंग्लैंड में गिल का पहला क्वार्टर सोने जैसा था।” दादा ने कहा कि अगर किसी कप्तान को तीन महीने के चक्र पर आंका जाएगा, तो कोई भी कप्तान अपने काम में आगे नहीं बढ़ पाएगा।

4. इंज़री से उबरकर करेंगे टी20 में वापसी

शुभमन गिल जल्द ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज़ में बल्ले से पूरे ज़ोर के साथ खेलते हुए दिखाई देंगे। दरअसल, गिल अब पूरी तरह से फिट हैं और वापसी के लिए तैयार हैं। उन्हें पहले टी20 मैच से ही प्लेइंग-11 में देखा जाएगा। यह ध्यान देने योग्य है कि पहले टेस्ट मैच में बल्लेबाजी के दौरान गिल को गर्दन में खिंचाव आ गया था, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा था।

Read Also: राष्ट्रपति भवन में पुतिन का भव्य स्वागत

वनडे सीरीज़ में नहीं ले पाए थे हिस्सा

चोट के कारण शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी वनडे सीरीज़ में हिस्सा नहीं ले पाए थे। उनकी गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी केएल राहुल संभाल रहे थे। गिल की वापसी से टीम इंडिया को टी20 फॉर्मेट में शीर्ष क्रम में बड़ी मजबूती मिलेगी।

Latest articles

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा झीलों की नगरी में मेट्रो चलने से बढी शान

भोपाल l मेट्रो संचालन के साथ राजधानी में विकास की नई कहानी शुरू हुई...

More like this

अभ्युदय मप्र क्विज के पहले दिन 10 हजार प्रतिभागी हुए शामिल

भोपाल।भय नहीं, भ्रम नहीं पूरा विश्वास, विरासत के साथ विकास के मूलमंत्र पर आयोजित...

बीएचईएल ने केंद्र सरकार को 109.98 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश दिया

नई दिल्ली भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए भारत...

शराब ठेकेदार का आत्महत्या से पहले का वीडियो कहा- साढ़े 7 लाख रुपए महीना मांग रहीं आबकारी अधिकारी

देवास ।शराब ठेकेदार दिनेश मकवाना का आबकारी अधिकारी पर रिश्वत मांगने के आरोप लगाते...