भोपाल।
शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर आठवीं कक्षा की एक छात्रा और सातवीं कक्षा के एक छात्र द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की घटनाएँ सामने आई हैं। पहले मामले में 14 वर्षीय छात्रा ने घर में अकेले कमरे में फांसी लगाई। परिजनों ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से अत्यधिक तनाव में दिखाई दे रही थी। दूसरे मामले में 12 वर्षीय छात्र ने भी इसी तरह आत्मघाती कदम उठाया। परिजनों का कहना है कि बच्चे की पढ़ाई को लेकर दबाव बढ़ रहा था।
पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही, परिवारों से बातचीत कर कारणों की जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि बच्चों पर अत्यधिक पढ़ाई का दबाव और मानसिक तनाव आत्महत्या का संभावित कारण हो सकता है।
Read Also: 23 से 29 दिसंबर तक बरखेड़ा ई में होगी सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा
