3.9 C
London
Thursday, December 25, 2025
Homeराज्यइंदौर में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का एकदिवसीय धरना प्रदर्शन

इंदौर में केंद्रीय ट्रेड यूनियनों का एकदिवसीय धरना प्रदर्शन

Published on

इंदौर।
श्रमिक विरोधी चार कानून के विरोध में सेंट्रल ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा, मध्य प्रदेश के आह्वान पर बुधवार इंदौर स्थित श्रमायुक्त कार्यालय के समक्ष एकदिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। धरना प्रदर्शन में विभिन्न केंद्रीय ट्रेड यूनियनों से संबद्ध सैकड़ों श्रमिकों, कर्मचारियों एवं यूनियन प्रतिनिधियों ने सहभागिता की।धरना को संबोधित करते हुए हिन्द मजदूर सभा, मध्य प्रदेश के अध्यक्ष  नेम सिंह ने केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए चार कानून को श्रमिक अधिकारों पर सीधा हमला बताया और इन्हें तत्काल वापस लेने की मांग की।

उन्होंने कहा कि ये कानून मजदूरों की दशकों की संघर्ष से प्राप्त उपलब्धियों को समाप्त करने का प्रयास हैं। इनके लागू होने से स्थायी रोजगार की अवधारणा कमजोर होगी, ठेका प्रथा को बढ़ावा मिलेगा तथा न्यूनतम वेतन, सामाजिक सुरक्षा, काम के घंटे, यूनियन बनाने और हड़ताल करने के अधिकार पर गंभीर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। इसके पश्चात धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए एचएमएस यूनियन, भेल भोपाल के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज कुमार दीक्षित ने कहा कि नए कानून मालिकों और कॉर्पोरेट घरानों के हितों की रक्षा करते हैं, जबकि श्रमिकों को असुरक्षा, शोषण और अनिश्चितता की ओर धकेलते हैं।

Read Also: बीएचईएल भोपाल में सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दी गई विदाई

उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने बिना व्यापक चर्चा और श्रमिक संगठनों की सहमति के इन कानूनों को पारित किया है, जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया के विरुद्ध है। धरना उपरांत सेंट्रल ट्रेड यूनियन संयुक्त मोर्चा के एक प्रतिनिधिमंडल ने श्रमायुक्त, इंदौर को एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने श्रमायुक्त से अनुरोध किया कि श्रमिकों की भावनाओं एवं मांगों से राज्य एवं केंद्र सरकार को अवगत कराया जाए। श्रमायुक्त कार्यालय द्वारा ज्ञापन प्राप्त कर उसे उचित स्तर पर प्रेषित करने का आश्वासन दिया गया।इस धरना प्रदर्शन में एचएमएस यूनियन भेल भोपाल के अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज दीक्षित तथा सचिव एवं मीडिया प्रभारी योगेश जाटव भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Latest articles

भेल में उच्चस्तरीय तकनीकी समिति ने किया कारखाने का निरीक्षण,ली बैठक

भेल भोपाल ।भेल भोपाल में उच्चस्तरीय तकनीकी समिति ने बुधवार को भेल कारखाने का...

नए साल पर वैष्णो देवी यात्रा के नियम सख्त

कटरा।नववर्ष के अवसर पर जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री माता...

करोंद इलाके में युवती को कमरे में बंद कर दुष्कर्म

भोपाल।शहर के करोंद इलाके में एक युवती को कमरे में बंद कर उसके साथ...

अयोध्या बायपास में पेड़ों को कटाने पर रोक

भोपाल ।पेड़ काटे जाने के विरोध में मंगलवार को कांग्रेसियों ने कुछ इस तरह...

More like this

इटारसी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी

इटारसी।मध्यप्रदेश की इटारसी स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से...

12.40 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार

इंदौर।इंदौर क्राइम ब्रांच द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान...

आबेदुल्लागंज के युवाओं को मिला तकनीकी प्रशिक्षण, बनी स्थानीय कृषि तकनीशियन टीम

आबेदुल्लागंज।आबेदुल्लागंज क्षेत्र के युवाओं के लिए रोजगार और किसानों के लिए राहत का एक...