भेल भोपाल।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड के प्रशासनिक भवन में एक सादे कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारियों को भावभीनी विदाई दी गई। कार्यक्रम में टीयू सिंह, महाप्रबंधक (मानव संसाधन), ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर सेवानिवृत्त कर्मियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर श्री सिंह ने श्रीमती सुनीता सिंह, अधिकारी (नर्स) तथा पाँच पर्यवेक्षकों को उनके दीर्घकालीन, निष्ठावान एवं समर्पित सेवाकाल के लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सेवानिवृत्ति जीवन का अंत नहीं, बल्कि एक नए अध्याय की शुरुआत है। उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मचारियों से अपने जीवन की द्वितीय पारी को सकारात्मक सोच, सामाजिक सहभागिता एवं स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए सार्थक बनाने का आह्वान किया।
Read Also: एनएमडीसी को मिले नए डायरेक्टर (पर्सनल), बीएचईएल के डायरेक्टर कृष्णा कुमार ठाकुर का चयन एनएमडीसी में
कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त कर्मचारियों के कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके योगदान को याद किया गया। सहकर्मियों ने अपने अनुभव साझा करते हुए उनके साथ बिताए गए कार्यकाल को स्मरणीय बताया। भावनात्मक माहौल में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम के अंत में बीएचईएल परिवार की ओर से सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को स्मृति-चिह्न भेंट किए गए तथा उनके स्वस्थ, सुखमय एवं सक्रिय जीवन की कामना की गई।
