भोपाल।
प्रदेश भाजपा के सदस्य एवं वरिष्ठ नेता संजय सक्सेना का जन्मदिन शुक्रवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जिनमें बड़ी संख्या में उनके समर्थक, कार्यकर्ता एवं शुभचिंतक शामिल होंगे। जन्मदिन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में सामाजिक एवं संगठनात्मक गतिविधियों के साथ-साथ शुभकामनाओं का सिलसिला दिनभर जारी रहेगा। पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शुभचिंतकों एवं समर्थकों ने संजय सक्सेना को जन्मदिन की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की है।
