भोपाल।
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन इंद्रपुरी मंडल द्वारा सेवा बस्ती सतनामी नगर में स्वच्छता अभियान चलाकर तथा बीमा अस्पताल में मरीजों को फल वितरित कर मनाया गया। इस अवसर पर अटल बिहारी सब्जी मंडी में जुलूस निकाला गया और सभा को संबोधित कर अटल की जयंती सेवा एवं समर्पण के साथ मनाई गई। कार्यक्रम के अंत में इंदपुरी मंडल के अनेक कार्यकर्ताओं को सामाजिक एवं संगठनात्मक कार्यों के लिए समिति द्वारा सम्मानित किया गया। पूरे आयोजन का उद्देश्य अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों और सेवा भावना को जन-जन तक पहुंचाना रहा।
इंद्रपुरी मंडल ने मनाई अटल बिहारी वाजपेयी जयंती, सेवा कार्यों के साथ निकाली स्वच्छता रैली
