1.5 C
London
Sunday, January 11, 2026
HomeखेलVirat Kohli Mimics Arshdeep Singh: विराट कोहली ने उड़ाई अर्शदीप सिंह की...

Virat Kohli Mimics Arshdeep Singh: विराट कोहली ने उड़ाई अर्शदीप सिंह की ‘खिल्ली’! पंजाबी मुंडे के बॉलिंग एक्शन की ऐसी की नकल, हंसते-हंसते लोट-पोट हुए रोहित शर्मा, देखें VIRAL वीडियो!

Published on

Virat Kohli Mimics Arshdeep Singh: भारतीय क्रिकेट के ‘किंग’ कहे जाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) न केवल अपने बल्ले से मैदान पर गदर मचाते हैं, बल्कि वह टीम के सबसे बड़े एंटरटेनर भी हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज से पहले वडोदरा के ट्रेनिंग कैंप में कोहली का एक बेहद मजाकिया अंदाज देखने को मिला। नेट सेशन के दौरान सीरियस प्रैक्टिस के बीच विराट ने कुछ ऐसा किया कि कप्तान रोहित शर्मा समेत पूरी टीम अपनी हंसी नहीं रोक पाई। विराट का यह ‘देसी’ अंदाज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

पंजाबी मुंडे के एक्शन पर कोहली ने लिए जमकर मजे

वडोदरा के मैदान पर जब टीम इंडिया पसीना बहा रही थी, तभी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) गेंदबाजी के लिए आए। उन्हें देखते ही विराट कोहली के अंदर का ‘मिमिक्री आर्टिस्ट’ जाग गया। कोहली ने अर्शदीप के अनोखे रन-अप, उनके कदम और हाथों के मूवमेंट की हूबहू नकल उतारनी शुरू कर दी। विराट ने जिस तरह से अर्शदीप के चेहरे के हाव-भाव और उनके दौड़ने के स्टाइल को कॉपी किया, उसे देखकर मैदान पर मौजूद हर शख्स लोट-पोट हो गया।

ट्रेनिंग कैंप में बना ‘चिल’ माहौल, तनाव हुआ कम

विराट कोहली की इस हरकत को देखकर टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपनी हंसी पर काबू नहीं रख सके। रोहित और विराट को एक साथ खिलखिलाते देख फैंस बेहद खुश हैं। वडोदरा के इस नए स्टेडियम में होने वाले पहले इंटरनेशनल मैच से पहले टीम का माहौल काफी हल्का और खुशनुमा नजर आ रहा है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की हंसी-मजाक से खिलाड़ियों के बीच तालमेल बेहतर होता है और मैच का दबाव कम करने में मदद मिलती है।

151 के औसत से कूटे थे रन, अब कीवी टीम की बारी

विराट कोहली इस समय अपनी करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में चल रहे हैं। हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने 3 मैचों में 151 की औसत से 302 रन बनाए थे, जिसके लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ चुना गया था। इस धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर वह आईसीसी वनडे रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, जबकि पहले नंबर पर उनके जोड़ीदार रोहित शर्मा का कब्जा है। वडोदरा में भी फैंस को कोहली से एक और ‘विराट’ पारी की उम्मीद है।

नए मैदान पर ‘मियां भाई’ और अर्शदीप की जोड़ी मचाएगी तबाही

बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन के इस नए स्टेडियम में यह पहला मेंस इंटरनेशनल मुकाबला है। यहाँ की पिच स्पिनर्स और तेज गेंदबाजों, दोनों के लिए मददगार साबित हो सकती है। जहाँ एक तरफ कोहली मस्ती के मूड में हैं, वहीं अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज की जोड़ी अपनी गेंदों से कीवी बल्लेबाजों के स्टंप्स उखाड़ने के लिए बेताब है। प्रैक्टिस सेशन में अर्शदीप काफी सटीक यॉर्कर फेंकते नजर आए, भले ही कोहली ने उनकी नकल उतारकर महफिल लूट ली हो।

Read Also: IND vs NZ: फ्री में यहाँ देखें भारत-न्यूजीलैंड का पहला महामुकाबला! रोहित-कोहली की सेना तैयार, जानें कब और कहाँ होगा मैच?

फैंस बोले- ‘चीकू’ जैसा कोई नहीं!

ट्रेनिंग कैंप से केवल मिमिक्री का वीडियो ही नहीं, बल्कि विराट कोहली की एक और फोटो वायरल हो रही है जिसमें वह अपने जैसे दिखने वाले एक छोटे बच्चे यानी ‘लिटिल विराट’ से मिल रहे हैं। कोहली का यह कूल और फ्रेंडली व्यवहार उन्हें अन्य खिलाड़ियों से अलग बनाता है। 11 जनवरी को जब रोहित और कोहली की जोड़ी मैदान पर उतरेगी, तो न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के लिए उन्हें रोकना एक बड़ी चुनौती होगी। फिलहाल, वडोदरा में कोहली का ‘मिमिक्री शो’ हिट हो चुका है।

Latest articles

जयपुर में ‘मौत’ बनकर दौड़ी तेज रफ़्तार ऑडी! रईसजादे की रेसिंग ने उजाड़ा घर, 1 की मौत, 4 की हालत नाजुक

गुलाबी नगरी जयपुर का मानसरोवर इलाका शुक्रवार की रात एक खौफनाक मंजर का गवाह...

भेल में वेडर डेवलपमेंट प्रोग्राम

भोपाल, भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड, भोपाल ने एक स्ट्रक्चर्ड वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम के ज़रिए...

सीबीओए सीपीएल 5वां क्रिकेट लीग प्रतियोगिताभोपाल रीजनल ऑफिस विजेता, रायपुर उपविजेता रही

भोपाल. राजधानी के अंकुर मैदान पर शनिवार को सीबीओए सीपीएल की 5वीं क्रिकेट लीग...

विश्व हिंदी दिवस पर बीएचईएल में प्रभागीय काव्य गोष्ठी का आयोजन

हरिद्वार, 10 जनवरी: राजभाषा कार्यान्वयन समिति, बीएचईएल, हरिद्वार के तत्वावधान में, विश्व हिंदी दिवस...

More like this