भोपाल।
पिपलानी थाना क्षेत्र में एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों ने सूदखोरी और लगातार प्रताड़ना के चलते आत्महत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान मनोज यादव (26) पुत्र प्रीतम सिंह यादव के रूप में हुई है, जो माता मंदिर पठार स्थित आनंद नगर, टीआईटी कॉलेज के पास का निवासी था। परिजनों के अनुसार मनोज मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन करता था। बुधवार सुबह उसने घर में साड़ी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली।
Read Also: श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल, कोलार रोड में मकर संक्रांति, पोंगल व लोहड़ी धूमधाम से मनाई गई
मृतक के बड़े भाई सोनू यादव ने आरोप लगाया कि रामू और राजा नाम के मामा-भांजे से मनोज ने करीब 90 हजार रुपए उधार लिए थे, जिसके बदले वह लगभग दो लाख रुपए लौटा चुका था। इसके बावजूद आरोपी 50 हजार रुपए और ब्याज की मांग कर रहे थे और लगातार दबाव बना रहे थे। सोनू का कहना है कि रकम नहीं दे पाने के कारण आरोपी भाई को धमकियां देते थे और हत्या की धमकी भी दी गई थी। मंगलवार शाम दोनों आरोपी घर आए थे और तत्काल पैसे की मांग की थी। सोनू के अनुसार, उसने 25 जनवरी तक की मोहलत मांगी थी, लेकिन आरोपियों ने कथित तौर पर अपमानजनक और धमकी भरे शब्द कहे, जिससे मनोज गहरे तनाव में आ गया। पुलिस के अनुसार मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पिपलानी थाना पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारणों की पुष्टि अभी नहीं हो सकी है। परिजनों के विस्तृत बयान दर्ज किए जाने हैं, जिसके बाद जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
