भोपाल ।
बीएचईएल लेडीज एजुकेशनल वेलफेयर विंग में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर माँ सरस्वती की पूजा का विधिवत आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष श्रीमती रोज़ी उपाध्याय, उपाध्यक्ष श्रीमती ललिता चटर्जी एवं सचिव श्रीमती मंजू शौरी द्वारा विधि-विधान से पूजा-अर्चना की गई। अपने संबोधन में श्रीमती उपाध्याय ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि बसंत पंचमी नव उत्साह और उमंग का पर्व है।
Read Also: बीएचईएल के जवाहर लाल नेहरू स्कूल सीनियर विंग में धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस
उन्होंने कहा कि उचित शिक्षा ही उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव रखती है तथा विद्या के सदुपयोग के साथ हमें निरंतर नया सीखते रहने की भावना बनाए रखनी चाहिए। कार्यक्रम में लेडीज क्लब द्वारा संचालित सभी संस्थाओं की उपाध्यक्ष एवं सदस्याएँ उपस्थित रहीं। इस अवसर पर संस्था की छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनकी सभी ने सराहना की।
