7.2 C
London
Saturday, January 31, 2026
HomeखेलRavichandran Ashwin On Sanju Samson: संजू सैमसन की 'खराब फॉर्म' पर अश्विन...

Ravichandran Ashwin On Sanju Samson: संजू सैमसन की ‘खराब फॉर्म’ पर अश्विन ने तोड़ी चुप्पी! क्या मिडिल ऑर्डर में खिसकेंगे संजू? दिग्गज ने दिया टका सा जवाब!

Published on

Ravichandran Ashwin On Sanju Samson: न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज में टीम इंडिया के विकेटकीपर-बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) का बल्ला पूरी तरह खामोश है। फैंस को उम्मीद थी कि वर्ल्ड कप 2026 से पहले संजू अपनी धाक जमाएंगे, लेकिन उनकी खराब फॉर्म ने अब सवाल खड़े कर दिए हैं। इस बीच, भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने संजू की मानसिक स्थिति और उनके बैटिंग ऑर्डर को लेकर बड़ी बात कही है। अश्विन का मानना है कि संजू इस समय अपनी ही सोच के जाल में उलझे हुए हैं।

“दिमाग में बहुत कुछ चल रहा हो, तो गेंद चुनना मुश्किल हो जाता है”

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अश्विन ने कहा कि संजू सैमसन एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं, वरना वे इस मुकाम तक नहीं पहुँचते। लेकिन फिलहाल उनके दिमाग में विचारों की ‘खिचड़ी’ पक रही है। अश्विन के मुताबिक, “जब आपके दिमाग में बहुत सारी बातें चल रही होती हैं, तो सही लाइन और लेंथ को चुनना मुश्किल हो जाता है।” अश्विन को लगता है कि संजू इस समय काफी दबाव में हैं और खुद को साबित करने की होड़ में अपना नेचुरल गेम भूल रहे हैं।

“किसी खिलाड़ी के लिए अलग से स्लॉट बनाना गलत परंपरा है”

जब अश्विन से पूछा गया कि क्या संजू को फिर से मिडिल ऑर्डर में भेजना चाहिए, तो उन्होंने टका सा जवाब दिया। अश्विन इस बात से सहमत नहीं हैं। उनका मानना है कि आप किसी एक खिलाड़ी को फिट करने के लिए पूरी टीम का संतुलन नहीं बिगाड़ सकते। उन्होंने कहा, “मैं नहीं मानता कि उन्हें मिडिल ऑर्डर में लौटना चाहिए। आप किसी खिलाड़ी के लिए खास स्लॉट नहीं बना सकते; वरना बाकी पूरी टीम उसी के इर्द-गिर्द घूमने लगेगी, जो टीम के लिए सही नहीं है।”

ओपनिंग से सीधे बाहर होने की कहानी है काफी दर्दनाक

साल 2024 संजू सैमसन के लिए किसी सपने जैसा था। उन्होंने अभिषेक शर्मा के साथ मिलकर कई आक्रामक शुरुआत दीं और तीन शानदार शतक जड़े। लेकिन 2025 में जैसे ही शुभमन गिल की टी20 टीम में वापसी हुई, संजू का बैटिंग ऑर्डर गड़बड़ा गया। उन्हें मिडिल ऑर्डर में धकेला गया और धीरे-धीरे वे टीम से बाहर हो गए। अब जब गिल इस सीरीज और वर्ल्ड कप 2026 की रेस से बाहर हैं, तो संजू के पास खुद को साबित करने का आखिरी मौका था, जिसे वे गंवाते दिख रहे हैं।

4 मैचों में बनाए सिर्फ 40 रन, वर्ल्ड कप की राह हुई मुश्किल

संजू सैमसन को इस सीरीज में ओपनिंग का जिम्मा सौंपा गया था, लेकिन उनके आंकड़े बेहद निराशाजनक रहे हैं। चार मैचों में उन्होंने क्रमश: 10, 6, 0 और 24 रन बनाए हैं। यानी जब टीम को एक मजबूत शुरुआत की जरूरत थी, तब संजू क्रीज पर टिकने के लिए संघर्ष करते नजर आए। फैंस का कहना है कि संजू को इतने मौके मिलने के बाद भी वे उनका फायदा नहीं उठा पा रहे हैं, जो उनके करियर के लिए ‘डेंजर सिग्नल’ है।

Read Also: भोपाल में  दस महीने की बच्ची खेलते-खेलते गिरी थम गई मासूम की सांस

बैठकर सोचना खिलाड़ी को और भी ज्यादा निखारता है

अश्विन ने संजू को एक कड़वी लेकिन सच्ची सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कभी-कभी खिलाड़ियों को ब्रेक लेने की जरूरत होती है। टीम से बाहर बैठकर अपनी गलतियों पर विचार करना और खुद को परखना आपको एक बेहतर खिलाड़ी बनाता है। अश्विन का संकेत साफ है कि अगर संजू प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं, तो उन्हें जबरदस्ती टीम में ढोने के बजाय युवा टैलेंट को मौका देना चाहिए और संजू को घरेलू क्रिकेट में जाकर अपनी लय वापस पानी चाहिए।

Latest articles

बीएचईएल की पहल: पर्यावरण संरक्षण की दिशा में विक्रेता किए गए सम्मानित

भोपाल भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) की भोपाल इकाई द्वारा गत दिवस वेंडर रिकग्निशन प्रोग्राम...

संविदा कर्मचारियों के लिए —बड़ी घोषणा सीएम डॉ. मोहन यादव बोले- 2023 की महापंचायत के वादे होंगे पूरे, बनेगी उच्च स्तरीय समिति

भोपाल मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संविदा और सहायक कर्मचारियों के हितों को...

शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष के बीच घंटों चली चर्चा

भोपाल भारतीय जनता पार्टी की राजनीति में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भले ही...

More like this

भारत ने न्यूजीलैंड को 2 विकेट से हराया, अभिषेक शर्मा की तूफानी फिफ्टी

गुवाहाटी। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए 154 रन का लक्ष्य महज...