भोपाल
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) की भोपाल इकाई द्वारा गत दिवस वेंडर रिकग्निशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया, जिसमें पर्यावरण संरक्षण एवं स्थिरता को बढ़ावा देने में उत्कृष्ट योगदान देने वाले आपूर्ति श्रृंखला भागीदारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएचईएल भोपाल के कार्यकारी निदेशक प्रदीप कुमार उपाध्याय ने की।
इस अवसर पर उन विक्रेताओं को सम्मानित किया गया, जिन्होंने कार्बन फुटप्रिंट में कमी, संसाधनों के प्रभावी उपयोग, अपशिष्ट न्यूनीकरण तथा पर्यावरण-अनुकूल नवाचारों को अपनाने में सराहनीय योगदान दिया है। कार्यक्रम का आयोजन सामग्री प्रबंधन महाप्रबंधक विपुल अग्रवाल के मार्गदर्शन में किया गया। इसमें गुणवत्ता महाप्रबंधक जीपी बघेल एवं अनुराग शुक्ला, सहायक महाप्रबंधक (क्यूएफडी एवं बीईएक्स) का सहयोग रहा।
यह आयोजन ग्रीन सप्लाई चेन टीम की पहल के अंतर्गत किया गया, जिसका नेतृत्व श्रीमती ऋचा बाजपेयी, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक (सीआरएक्स) तथा दीपक कुमार, प्रबंधक (एफएसएक्स) ने किया। यह कार्यक्रम बीएचईएल की ‘हरित बीएचईएल’ पहल के अनुरूप आयोजित किया गया। इसी क्रम में भोपाल इकाई ने सीआईआई द्वारा संचालित प्रतिष्ठित ग्रीनको प्रमाणन के लिए आवेदन किया है, जो संगठनों के पर्यावरणीय प्रदर्शन एवं स्थिरता का मूल्यांकन करता है।
इस अवसर पर बेंड जॉइंट्स प्राइवेट लिमिटेड, इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल), जिंदल स्टील, महिंद्रा स्टील सर्विस सेंटर लिमिटेड तथा सिग्मा हैवी इंजीनियरिंग इंडस्ट्रीज भोपाल प्राइवेट लिमिटेड को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम बीएचईएल भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
Read Also :- मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में पीएमश्री विद्यालय बन रहे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के प्रतीक
