भेल भोपाल।
भोपाल राजधानी स्थित गोविंदपुरा सेंट जॉन्स चर्च में रविवार को विशेष रूप से हॉस्पिटल संडे (चिकित्सा रविवार) का आयोजन किया गया,चर्च में विशेष रूप से प्रार्थनाओं, गीतों और नाटकों के माध्यम से स्वास्थ्यकर्मियों और मरीजों के लिए आभार व्यक्त किया गया,वहीं संत जॉन्स चर्च गोविंदपुरा के फॉदर अनिल मॉर्टिन ने बताया कि,चर्चों में हेल्थकेयर संडे या अस्पताल रविवार के रूप में मनाया, गया जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों, डॉक्टर,नर्स, सामाजिक कार्यकर्ता स्वास्थ्य सेवा के अन्य कर्मचारियों के लिए विशेष प्रार्थनाएं कीं।
यह भी पढ़िए: बीएचईएल भोपाल के टेक्निकल विंग, वाटिका सेन्टर एवं मसाला सेन्टर में विश्वकर्मा पूजा का आयोजन
ये लोग किसी भी आपदा के बाद स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में निस्वार्थ भाव से सेवा करते हैं,ऐसे लोगों के प्रति हमने आभार व्यक्त कर उनके कार्यों को प्रोत्साहित किया दुनिया में जितने भी मरीज हैं उनके स्वास्थ्य और मंगल कामना के लिए विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया साथ ही वर्षा ऋतु के पश्चात भारत देश के पंजाब में बाढ़ की त्रासदी से जो आपदा पैदा हुई जिसमें पंजाब प्रांत को काफी नुकसान हुआ साथ ही कई नागरिक बेघर हो गए उनके लिए भी प्रभु यीशु मसीह है मसीह समाज द्वारा आज प्रार्थना का आयोजन किया गया जिससे किसी प्रकार की आपदाएं घटित ना हो और देश अमन चैन सुख शांति से रहे मसीह समाज का संदेश हमेशा यही रहा है कि सब नागरिक अपने-अपने धर्म के साथ देश को प्रगति और उन्नति के मार्ग पर लेकर चलें।
