14 C
London
Sunday, November 9, 2025
Homeभेल न्यूज़भेल प्रशासन मूकदर्शक बना

भेल प्रशासन मूकदर्शक बना

Published on

यह वित्तीय संस्था इस लिये मजबूत रही कि जितने भी लोन या सहायता भेल कर्मचारी सदस्यों को मिली उसके वेतन से यह राशि काटकर भेल प्रशासन थ्रिफ्ट सोसायटी को भेजता रहा इसलिये भेल की अन्य सोसायटी का भट्टा तो बैठता गया लेकिन यह संस्था मजबूत बनी रही । भेल कर्मचारी जब इस संस्था का सदस्य बनता है तो तब वह भेल को लिखित मैं नहीं देता कि में इस संस्था का सदस्य बन रहा हूॅ भेल प्रशासन मेरे वेतन से पैसा काटकर थ्रिफ्ट सोसायटी में जमा करें ।

सूत्रों के मुताबिक एसा कोई दस्तावेज या एग्रीमेंट का उल्लेख नहीं है । रिकार्ड सिर्फ भेल प्रशासन के पास ही पे—स्लिीप के रूप में मौजूद है । भेल प्रशासन की सबसे बड़ी जवाबदारी यह है कि उसके पास इस संस्था से सहायता या ऋण लेने वाले कर्मचारी सदस्य के सारे लेनदेन की जानकारी पे—स्लिीप में मौजूद रहती है । इसमें अन्य बैंकों का लेनेदेन का हवाला रहता है । फिर कर्मचारी के परिवार के भरण पोषण से 50 प्रतिशत कि राशि छोड़ कर ही वेतन स्लिीप से काटी जाना चाहिये  लेकिन भेल प्रशासन इस बात पर भी कभी भी गंभीर नहीं हुआ । इसका उदाहरण एक नहीं कई मिल जायेंगे ।

भेल किस नियम से वेतन काट रहा है या नहीं यह समझ से बाहर है उसे यह भी पता नहीं है कि इस मामले में उसे क्या कार्यवाही करना चाहिये और किस तरह की जांच करनी चाहिये जबकि उसके पास मानव संसाधन और लॉ— डिपार्टमेंट में करोड़ों का वेतन पाने वाले अधिकारी व कर्मचारियों की लंबी फौज है फिर जांच कराने से क्यों कतरा रहा है । क्या वह इस संस्था के कर्मचारियों कि राशि के प्रति जवाबदार नहीं हैं । भेल का मूकदर्शक बना रहना इस संस्था के लिये भारी नुकसान दायक साबित हो सकता है ।

मजेदार बात तो यह है कि कर्ज में डूबा इस संस्था का एक डायरेक्टर खुद 14 लाख का लोन लेकर बैठा है उसको ऋण कि राशि चुकाने के बाद कितना वेतन मिल रहा है न तो भेल ने समझी और न ही थ्रिफ्ट संस्था ने ऐसे कई डिफाल्टर हैं जिन्हें खुश करने के लिये संस्था के पास प्रर्याप्त राशि न होने के बाद भी दी जा रही है । ऐसे में संस्था की वित्तीय स्थिति के क्या हाल होंगे इसको आम सदस्य को समझना पड़ेगा तब ही हम इस संस्था को बचा पायेंगे । संचालक मंडल आज भी अपनी कुर्सी बचाने के बजाये संस्था बचाने की कोशिश करें । इसी में सभी 4500 सदस्यों की भलाई  हैं ।

Read Also: थ्रिफ्ट सोसायटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं सचिव ने दिया इस्तीफा

इनका कहना है—
थ्रिफ्ट के अध्यक्ष बसंत कुमार का कहना है कि एसबीआई के होल्ड के बाद सदस्यों को सभी प्रकार के लोन और एफडी की राशि सदस्यों को वितरण करने की कार्यवाही शुरू हो गई है। बैंकों से संस्था का लेनदेन काम सुचारू रूप से चल रहा है व्यापारियों और सदस्यों के भुगतान पिछले 8 दिनों से चल रहा है। यह भुगतान अपेक्स बैंस व अन्य बैंकों से किये जा रहे हैं । 

Latest articles

इतिहास रचा! 11 गेंदों में 8 छक्के, मेघालय के बल्लेबाज़ आकाश कुमार ने जड़ा सबसे तेज़ अर्धशतक का वर्ल्ड रिकॉर्ड

रणजी ट्रॉफी 2025-26 के प्लेट ग्रुप में मेघालय और अरुणाचल प्रदेश के बीच चल...

उत्तराखंड को पीएम मोदी का ₹8,100 करोड़ का तोहफ़ा! रजत जयंती पर किया विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन

उत्तराखंड के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...

More like this

बीएचईएल को एनटीपीस से मिला 6,650 करोड़ का बड़ा ऑर्डर

भोपाल।भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड से ओडिशा में दर्लिपाली...

भेल भोपाल इकाई में सतर्कता जागरुकता सप्ताह, हुई कई प्रतियोगिताएं

भेल भोपाल।बीएचईएल भोपाल में गुरुवार को सतर्कता जागरूकता सप्‍ताह के अंतर्गत विभिन्‍न प्रतियोगिताओं का...