भेल भोपाल
वित्तीय वर्ष 2024—25 में 593 करोड़ का मुनाफा कमाने वाली भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल इस बार अपने कर्मचारियों को बीस हजार प्लांट परफारमेंस बोनस बाटेगी इसका भुगतान 18 अक्टूबर को सभी कर्मचारियों को कर दिया जायेगा । यह फैसला बुधवार को हुई जेसीएम की वर्चुअल बैठक में लिया गया ।
आगामी 21 नवंबर 2025 को जेसीएम की बैठक रखी गई है। जिसमें एसआईपी बोनस पर चर्चा की जायेगी । इस बोनस पर इस बैठक में कोई भी फैसला नहीं लिया गया है । वर्चुअल बैठक में भेल के चेयरमेन सहित अन्य डायरेक्टर शामिल हुये ।