बड़वाह नगर पालिका को स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए भोपाल में सम्मानित किया गया है। मंगलवार को रविंद्र भवन में आयोजित स्वच्छता सम्मान समारोह में नगर पालिका को यह पुरस्कार प्रदान किया। नगर पालिका ने फास्टेस्ट मूवर सिटी(20 से 50 हजार की जनसंख्या श्रेणी में)में पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह दूसरा मौका है जब नगर को प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया गया है।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता, मुख्य नगर अधिकारी कुलदीप किंशुक, स्वच्छता निरीक्षक प्रकाश चित्ते, पार्षद अनिल कानूनगो, रूपसिंह रावत, प्रतिनिधि अनिल कानूनगो, मुरली जायसवाल, बद्री पटेल और निखिल वर्मा ने पुरस्कार ग्रहण किया।
नगर पालिका अध्यक्ष राकेश गुप्ता ने बताया कि पदभार संभालने के बाद से स्वच्छता को प्राथमिकता दी गई। टीम ने लगातार नवाचारों के माध्यम से नगर को स्वच्छ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मुख्य नगर अधिकारी कुलदीप किंशुक ने जानकारी दी कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में बड़वाह नगर पालिका ने देश में 97वां और प्रदेश में 45वां स्थान हासिल किया है। यह पिछले वर्ष की तुलना में एक बड़ी उपलब्धि है, जब नगर पालिका देश में 838वें और प्रदेश में 333वें स्थान पर थी।
उल्लेखनीय है कि बड़वाह नगर पालिका को पूर्व में भी “वेस्ट टू बेस्ट आर्ट सेल्फी प्वाइंट” नवाचार के लिए प्रदेश स्तर पर सम्मानित किया जा चुका है। नगर में सीवरेज का पानी नर्मदा नदी में न मिले, इसके लिए पुराने टेंचिंग ग्राउंड पर एक नया प्लांट स्थापित किया गया है।
इसके अतिरिक्त, पुराने कचरे का निस्तारण, कचरा अड्डों का पुनरुद्धार, वेस्ट टू आर्ट प्रोजेक्ट, कपड़े की थैलियों का वितरण, टेंच पर पौधरोपण और निर्माल्य वाहन योजना जैसे कई नवाचार लगातार चलाए जा रहे हैं।
नपाध्यक्ष ने इस उपलब्धि को नगर पालिका की टीम, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों के संयुक्त प्रयासों का परिणाम बताया। स्वच्छता मिशन में मिले इस सम्मान से नगर के कर्मचारियों और नागरिकों में उत्साह का माहौल है।