भेल भोपाल ।
बीएचईएल लेडीज क्लब द्वारा संचालित मसाला एवं वेलफेयर सेंटर गॉंधी मार्केंट, पिपलानी स्थित शाखा पर महिलाओं द्वारा निर्मित प्रेम और समर्पण से तैयार हस्तनिर्मित उत्पादन जैसे मसाला, अचार, गिफ्ट आइटम एवं अन्य सामग्री से सजे दस दिवसीय मेले का शुभारंभ बीएचईएल, क्लब की अध्यक्ष श्रीमती रोजी उपाध्याय ने किया । महिलाओं की शक्ति, सृजन एवं आत्मनिर्भरता से तैयार “हाथों से दिल तक” हस्तनिर्मित उत्पादन ग्राहकों द्वारा पसंद किया जा रहा है ।
इस अवसर पर मसाला एवं वेलफेयर की उपाध्यक्ष श्रीमती प्रीति दानी, मसाला सचिव श्रीमती मनीषा शर्मा, कोषाध्यक्ष श्रीमती रितु आर्या वेलफेयर सेंटर की सचिव श्रीमती निशा मीना, कोषाध्यक्ष श्रीमती दीपाली गोस्वामी, उपाध्यक्ष श्रीमती प्रीति अग्रवाल, श्रीमती योगिता बघेल, श्रीमती ललिता चटर्जी, श्रीमती मंजू पटेल सहित क्लब की सभी सदस्याएं मौजूद थीं ।