भोपाल।
बीएचईएल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ऑल इंडिया बीएचईएल इंटर यूनिट शूटिंग बॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता शनिवारक से शुरू हुई। इसमें हरिद्वार, झांसी, भोपाल, हैदराबाद, बेंगलुरु, त्रिची, रानीपेट, थिरुमयम सहित 8 टीमें भाग ले रही हैं। शुभारंभ मौके पर महाप्रबंधक एवं यूनिट हेड पीके उपाध्याय मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थे। विपुल अग्रवाल, महाप्रबंधक, टीयू सिंह, महाप्रबंधक सहित अन्य महाप्रबंधकगण, यूनियन के प्रतिनिधिगण एवं बडी संख्या में खेल प्रेमी इस कार्यक्रम में मौजूद थे।
सभा को संबोधित करते हुए श्री उपाध्याय ने टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया। उन्होंने सभी खिलाड़ियों से टीम भावना बनाए रखने और खेल के क्षेत्र में संगठन के लिए और ज़्यादा से ज्यादा सम्मान लाने का आग्रह किया, जैसा कि पहले भी होता आया है। इस मौके पर श्री अग्रवाल ने सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दीं।
टीयू सिंह ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों के लिए किए गए इंतज़ामों के बारे में जानकारी दी और प्रतियोगिता के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं। वीएस चौहान, अपर महाप्रबंधक ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया।

