भेल भोपाल।
राजधानी भोपाल के अयोध्या नगर से कजलीखेड़ा के बीच सीधी बस सेवा अब तक शुरू नहीं हो पाई है। भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड ने इस रूट पर बस चलाने की घोषणा की थी, लेकिन यह सेवा शुरू नहीं हो सकी है। बीसीएलएल की योजना के अनुसार, करीब 25 किलोमीटर लंबे रूट नंबर 402 पर 9 सीएनजी बसें चलनी थीं। उस समय अधिकारियों ने बताया था कि यह रूट अंतिम चरण में है और जल्द ही सेवा शुरू की जाएगी।
यह भी पढ़िए: भोपाल में कचरे को लेकर विवाद: नगर निगम कर्मियों ने की मारपीट
लेकिन अब तक बसें सड़कों पर नहीं उतर पाई हैं। यहां के लोगों का कहना है कि अयोध्या नगर से कजलीखेड़ा तक जाने के लिए कोई सीधी सार्वजनिक बस सेवा नहीं है। रोज़ाना करीब 15 हजार से अधिक यात्रियों को निजी वाहनों का सहारा लेना पड़ता है। बीसीएलएल अधिकारियों के मुताबिक, इस रूट को लेकर प्रस्ताव अभी भी विचाराधीन है और जल्द बसें शुरू करने की बात कही जा रही है। उल्लेखनीय है कि बीते पांच वर्षों में बीसीएलएल ने 40 सीएनजी बसें नई रूटों पर शुरू की हैं, लेकिन रूट नंबर 402 की फाइल अब तक आगे नहीं बढ़ सकी है।

