भेल भोपाल।
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि के अवसर पर भेल स्थित शास्त्री उद्यान में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में श्रमिक नेता दीपक गुप्ता ने शास्त्री जी के जीवन और विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सादगी, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के बल पर देश के सर्वोच्च पद तक पहुँचा जा सकता है। उन्होंने शास्त्री जी के प्रसिद्ध नारे “जय जवान, जय किसान” को स्मरण करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में वर्ष 1965 के युद्ध के दौरान शास्त्री जी के साहसी नेतृत्व और राष्ट्रहित में लिए गए ऐतिहासिक निर्णयों को याद किया गया।
वक्ताओं ने कहा कि शास्त्री जी की सादगी, ईमानदारी और राष्ट्रसेवा आज भी प्रत्येक नागरिक के लिए प्रेरणास्रोत है। उपस्थित जनसमुदाय ने उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर आयोजित पुष्पांजलि समारोह में अनेक वरिष्ठ नेता एवं नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अशोक शर्मा, रामपाल धौंसले, बीडी शुक्रवारे, सतीश कनोजिया, लोकेंद्र शेखावत, मनोज सोनी सहित कई कांग्रेसजन मौजूद रहे।
