भेल भोपाल।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड , भोपाल द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति (एससी—एसटी) उद्यमिता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से एक स्ट्रक्चर्ड वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत महत्वपूर्ण सेशन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नेशनल एससी—एसटी हब (एनएसएसएच) के दिशा-निर्देशों एवं केंद्र सरकार की पब्लिक प्रोक्योरमेंट पॉलिसी ऑर्डर के तहत निर्धारित 4 प्रतिशत एससी—एसटी खरीद आरक्षण को प्रभावी रूप से लागू करने की दिशा में आयोजित किया गया। इस सेशन की अध्यक्षता विपुल अग्रवाल, जनरल मैनेजर (मटेरियल्स मैनेजमेंट) ने की। कार्यक्रम में श्रीमती ऋचा बाजपेयी, प्रमुख , दीपक कुमार, मैनेजर एवं सूरज कुमार, मैनेजर मौजूद रहे।
कार्यक्रम में एनएसएसएचओ-आगरा, लखनऊ, पुणे, अन्य एनएसएचएच डिवीजनों के प्रतिनिधियों एवं मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर से जुड़े एससी—एसटी उद्यमियों ने सक्रिय सहभागिता की। इस अवसर पर एनएसएसएचओ-आगरा के प्रमुख पुष्पेंद्र सूर्यवंशी ने भेल-भोपाल के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे दोहराए जाने योग्य मॉडल बताया, जिसमें क्षमता निर्माण और बाज़ार तक पहुँच सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया गया है। भेल प्रबंधन ने संभावित एससी—एसटी वेंडरों को लक्षित वेंडर डेवलपमेंट प्रोग्राम, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में सहयोग तथा कंप्लायंस से संबंधित कार्यशालाओं के आयोजन का आश्वासन दिया। यह सेशन भेल और एनएसएसएच के निरंतर सहयोग को दर्शाता है, जिसका उद्देश्य एक प्रतिस्पर्धी और समावेशी वेंडर इकोसिस्टम विकसित करना है।
