17.3 C
London
Wednesday, June 18, 2025
Homeभेल न्यूज़सीएफएम, मोजाम्बिक रेलवे के लिए इंटरैक्टिव सत्रों की मेजबानी करना BHEL BHOPAL...

सीएफएम, मोजाम्बिक रेलवे के लिए इंटरैक्टिव सत्रों की मेजबानी करना BHEL BHOPAL के लिए गर्व की बात—दानी

Published on

— मेसर्स सीएफएम, मोजाम्बिक रेलवे के अधिकारियों के लिए “ट्रैक्शन अल्टरनेटर और ट्रैक्शन मोटर्स: विनिर्माण, रखरखाव और परीक्षण पहलू” पर कार्यशाला

भेल भोपाल

BHEL BHOPAL: बीएचईएल भोपाल में ट्रैक्शन सेल्स द्वारा मानव संसाधन विकास केन्‍द्र के सहयोग से मेसर्स सीएफएम, मोजाम्बिक रेलवे के अधिकारियों के लिए “ट्रैक्शन अल्टरनेटर और ट्रैक्शन मोटर्स: विनिर्माण, रखरखाव और परीक्षण पहलू” पर आयोजित दो दिवसीय ग्राहक प्रशिक्षण कार्यक्रम  का शुभारंभ आकाश दानी, महाप्रबंधक (टीपीटीएन और सीईटी) ने किया।

इस अवसर पर मेसर्स सीएफएम मोजाम्बिक रेलवे के एर्वास्टो जैसिंटो इवानो, तितुक्षु पारीक, सहायक प्रबंधक (मेसर्स राइट्स) तथा बीएचईएल भोपाल से एसके विश्वास, अपर महाप्रबंधक (सीईई), धर्मेंद्र, अपर महाप्रबंधक (टीएक्सएस), आरके सिंह, अपर महाप्रबंधक (टीएक्सएम), मनीष वर्मा, वरिष्‍ठ उप महाप्रबंधक (टीएमई), सुरेखा बंछोर, वरिष्‍ठ उप महाप्रबंधक (एचआरडी), शरीफ खान, वरिष्‍ठ उप महाप्रबंधक (टीएक्‍सएस) एवं  संकाय सदस्‍य के रूप में आशीष तिवारी एवं जितेंद्र उपस्थित थे।

श्री दानी ने अपने संबोधन में कहा कि सीएफएम, मोजाम्बिक रेलवे के लिए इंटरैक्टिव सत्रों की मेजबानी करना बीएचईएल, भोपाल के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि बीएचईएल और राइट्स पिछले दो दशकों से जुड़े हुए हैं और सेवा उत्कृष्टता के साथ वैश्विक परिवहन व्यवसाय में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। वर्ष 2020 में 3000 एचपी लोकोमोटिव के लिए इलेक्ट्रिक्स के 06 सेट के लिए सीएफएम से ऑर्डर प्राप्त हुआ था जो सफलतापूर्वक संचालित हो रहे हैं।

इसके अतिरिक्त वर्ष 2023 में 3300 एचपी लोकोमोटिव के लिए इलेक्ट्रिक्स के 10 सेट के लिए ऑर्डर प्राप्त हुए। बीएचईएल ने बीएलडब्ल्यू को 10 सेट लोको के अतिरिक्‍त अल्टरनेटर और मोटर्स की आपूर्ति भी की है। राइट्स (मोजाम्बिक रेलवे के लिए) से 06 लोको (यानी 36 मोटर्स) के लिए एक और ऑर्डर प्राप्‍त हुआ है जो इन-सर्विस लोको को केप गेज डीजल इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव में बदलने से संबंधित है।

यह भी पढ़िए: बीमारी का समय से पता लगाने में जांच शिविर बेहद उपयोगी हैं– रंजन कुमार— BHEL हरिद्वार में बीएमडी जांच शिविर का आयोजन

इस अवसर पर श्री धर्मेंद्र ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण ज्ञान के पारस्परिक आदान-प्रदान का अवसर प्रदान करता है। उन्होंने यह भी कहा कि बीएचईएल तथा मेसर्स राइट्स और सीएफएम मोजाम्बिक के साथ दीर्घकालिक संबंध हैं और बीएचईएल सीएफएम को समर्पित और संतोषजनक सेवाएं प्रदान कर रही है।

यह भी पढ़िए: Covid Cases In India:भारत में बढ़ते कोरोना मामले क्या यह एक नई लहर है

अपने संबोधन में श्री विश्‍वास ने कहा कि यह प्रशिक्षण प्रतिभागियों के लिए एक सीखने का मंच है जिससे उन्हें अपने-अपने कार्यस्थल पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए सीखने की संस्कृति को विकसित करने का पर्याप्त अवसर मिलता है। उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि प्रतिभागियों को जितना संभव हो सके, उतना सीखना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्‍यवाद ज्ञापन उमेश कुमार सावले, प्रबंधक ने किया।

Latest articles

Ahmedabad Plane Crash: 32 सेकंड में तबाही जांच में RAT एक्टिवेट होने का बड़ा खुलासा

Ahmedabad Plane Crash:12 जून 2025 को भारत में हुए एक खौफ़नाक विमान हादसे ने...

बीएचईएल कार्पोरेट के उच्च प्रबंधन से ऐबू यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात

भेल भोपालबीएचईएल कार्पोरेट के उच्च प्रबंधन से ऐबू यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने की...

कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त हुए डॉ. पंकज शुक्ला

भोपालकराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त हुए डॉ. पंकज शुक्ला,ग्रामीण नवाचार, सामाजिक...

प्रतिभा सम्मान समारोह में सुरेश सोनपुरे सम्मानित

भोपालप्रतिभा सम्मान समारोह में सुरेश सोनपुरे सम्मानित, रविन्द्र नाथ टैगोर ऑडिटोरियम विदिशा में कमलेश...

More like this

बीएचईएल कार्पोरेट के उच्च प्रबंधन से ऐबू यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने की मुलाकात

भेल भोपालबीएचईएल कार्पोरेट के उच्च प्रबंधन से ऐबू यूनियन के प्रतिनिधि मंडल ने की...

आईबीडी रायसिना कालोनी में योगाभ्यास सम्पन्न

भेल भोपालआईबीडी रायसिना कालोनी में योगाभ्यास सम्पन्न,आईबीडी रायसीना कॉलोनी में योगाभ्यास प्रोटोकॉल का आयोजन...