19.6 C
London
Saturday, July 19, 2025
Homeभेल न्यूज़बीएचईएल भोपाल यूनिट ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में रू. 4278 करोड़ का...

बीएचईएल भोपाल यूनिट ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में रू. 4278 करोड़ का किया टर्न ओवर

Published on

— महाप्रबंधक और प्रमुख उपाध्याय ने भोपाल यूनिट की उपलब्धियों के लिए सभी विभागों के कर्मचारियों के समर्पण और कठिन परिश्रम की सराहना की
— वर्ष 2023-24 की तुलना में 2024—2025 में रू. 23893 करोड़ से 19 फीसदी ज्यादा टर्नओवर

भेल भोपाल।

बीएचईएल भोपाल यूनिट ने 2024-25 में रू. 4278 करोड़ का टर्न ओवर किया है। इस खास उपलब्धि पर भेल के महाप्रबंधक और इकाई प्रमुख प्रदीप कुमार उपाध्‍याय ने सांस्‍कृतिक भवन में आयोजित एक भव्‍य कार्यक्रम में कर्मचारियों को वित्‍त वर्ष 2024-25 में कारपोरेशन स्‍तर पर बीएचईएल की उपलब्धियों तथा भोपाल यूनिट द्वारा सभी मानकों पर शानदान प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्‍होंने यूनिट के पूर्व मुखिया तथा वर्तमान में निदेशक (ईआरएंडडी), बीएचईएल एसएम रामनाथन के विलक्षण नेतृत्‍व और यूनिट की उपलब्धियों में उनके मार्गदर्शन तथा सहयोग के लिए उनके प्रति आभार व्‍यक्‍त किया।

उन्‍होंने कहा कि बीएचईएल, भोपाल के कर्मचारियों में असीमित क्षमता है और वे जो भी ठान लेते हैं, उसे पूरा कर दिखाते हैं। श्री उपाध्‍याय ने वित्‍त वर्ष 2024-25 की उपलब्धियों के लिए सभी विभागों के कर्मचारियों के समर्पण और कठिन परिश्रम के लिए उनकी सराहना करते हुए कहा कि हमें वित्‍त वर्ष 2025-26 में इसी उत्‍साह के साथ एक नया मुकाम हासिल करना है। इस अवसर पर सभी महाप्रबंधकगण, वरिष्‍ठ अधिकारीगण, सभी यूनियनों के प्रतिनिधि तथा भारी संख्‍या में कर्मचारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में गौतम मजूमदार, महाप्रबंधक (सीएमजी, पीएमजी, सीसी एवं डीटीजी) तथा अतिरिक्‍त प्रभार (मा.सं.) ने सभी कर्मचारियों एवं मुख्‍य अतिथि का स्‍वागत करते हुए उन्‍हें सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने और उत्‍पादन में उनकी भागीदारी के लिए बधाई दी। आरके अग्रवाल, महाप्रबंधक (एसओएम) ने कार्य निष्‍पादन पर प्रस्‍तुतीकरण किया और कारपोरेशन तथा भोपाल यूनिट के विभिन्‍न विभागों की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

पिछले वित्तीय वर्ष में रू. 220 करोड़ के कर पूर्व लाभ के स्‍थान पर 230 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की
उन्‍होंने सर्वप्रथम बीएचईएल कारपोरेशन द्वारा वर्ष 2024-25 में कुल रू. 28339 करोड़ की राजस्‍व प्राप्ति के लिए सभी को बधाई दी, जो वर्ष 2023-24 के रू. 23893 करोड़ से 19 फीसदी अधिक है। इसी तरह वर्ष 2023-24 में रू. 220 करोड़ के कर पूर्व लाभ के स्‍थान पर 230 प्रतिशत वृद्धि दर्ज करते हुए रू. 725 करोड़ का कर पूर्व लाभ अर्जित करना एक मिशाल है। उन्‍होंने कहा कि यह उपलब्धि बीएचईएल के अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक तथा बीएचईएल बोर्ड के कुशल नेतृत्‍व के कारण ही संभव हो पाया है और निश्चित तौर पर यह सभी कर्मचारियों के लिए गौरव का विषय है।

वर्ष 2023-24 के रू. 77907 के दौरान प्राप्‍त आर्डर से 19 प्रतिशत अधिक
बीएचईएल ने 2024-25 में रू. 92535 करोड़ का रिकार्ड आर्डर प्राप्‍त किया जो वर्ष 2023-24 के रू. 77907 के दौरान प्राप्‍त आर्डर से 19 प्रतिशत अधिक है । आज बीएचईएल के पास कुल रू. 1,96,328 करोड़ का विशाल आर्डर बुक हैं। उन्‍होंने भोपाल यूनिट के सभी कर्मचारियों को वित्‍त वर्ष 2024-25 में रू. 4278 करोड़ के उल्‍लेखनीय टर्न ओवर के लिए बधाई दी जो वित्‍त वर्ष 2023-24 के रू. 3403 करोड़ के टर्न ओवर से 26 प्रतिशत अधिक है। इसी प्रकार यूनिट ने 2024-25 में रू. 272 करोड़ का कर पूर्व लाभ अर्जित किया जो वर्ष 2023-24 के रू. 98 करोड़ के कर पूर्व लाभ के अपेक्षा 178 प्रतिशत अधिक है । यूनिट द्वारा वर्ष के दौरान रू. 4679 करोड़ का कैश कलेक्‍शन किया गया जो पिछले वर्ष की तुलना में 31 प्रतिशत अधिक है । उन्‍होंने 2024-25 के दौरान रू. 6312 करोड़ मूल्‍य के प्राप्‍त आर्डर पर हर्ष व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि भोपाल यूनिट की कार्य संस्‍कृति और यहां के औद्योगिक सौहार्द की प्रशंसा करते हुए कहा कि वर्ष 2025-26 के लिए निर्धारित लक्ष्‍य रू. 4400 करोड़ को यह यूनिट सहजतापूर्वक प्राप्‍त करेगा, ऐसा मुझे पूर्ण विश्‍वास है ।

Latest articles

कस्तूरबा अस्पताल में आवाजाही 21 जुलाई तक रहेगी बंद

भेल भोपाल।कस्तूरबा अस्पताल में आवाजाही 21 जुलाई तक रहेगी बंद,कस्तूरबा अस्पताल की पुरानी बिल्डिंग...

केदारेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में 19-20 को होगा शिवलिंग निर्माण

भेल भोपाल।केदारेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में 19-20 को होगा शिवलिंग निर्माण कुमाऊं समाज उत्तराखंड...

श्री शिवपुराण कथा शिव-पार्वती विवाह की कथा भक्तों ने सुनी

भेल भोपालश्री शिवपुराण कथा शिव-पार्वती विवाह की कथा भक्तों ने सुनी,श्री सिद्ध हनुमान मंदिर...

More like this

केदारेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में 19-20 को होगा शिवलिंग निर्माण

भेल भोपाल।केदारेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में 19-20 को होगा शिवलिंग निर्माण कुमाऊं समाज उत्तराखंड...

श्री शिवपुराण कथा शिव-पार्वती विवाह की कथा भक्तों ने सुनी

भेल भोपालश्री शिवपुराण कथा शिव-पार्वती विवाह की कथा भक्तों ने सुनी,श्री सिद्ध हनुमान मंदिर...