23.2 C
London
Monday, July 14, 2025
Homeभेल न्यूज़बीएचईएल भोपाल के ईडी एसएम रामनाथन पहुंचे इंजीनियर से डायरेक्टर पद पर

बीएचईएल भोपाल के ईडी एसएम रामनाथन पहुंचे इंजीनियर से डायरेक्टर पद पर

Published on

केसी दुबे, भोपाल

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल की सबसे बडी यूनिट त्रिची यूनिट में आईआईटी ग्रेजुएट बनने के बाद एसएम रामनाथन ने इंजीनियर ट्रेनीज के रूप में काम शुरू किया। महज तीन माह के बाद ही उन्हें बीएचईएल की भोपाल यूनिट भेजा गया। ट्रेनीज के रूप में काम करते हुए श्री रामनाथन विभिन्न पदों पर रहते हुए त्रिची यूनिट के मुखिया बन गए। इसी माह उनका चयन बीएचईएल दिल्ली कॉरपोरेट कार्यालय में डायरेक्टर इंजीनियरिंग, रिसर्च एंड डेवलपमेंट के पद पर किया गया। सबसे बड़ी बात है कि जिस त्रिची यूनिट से उन्होंने इंजीनियर ट्रेनीज के रूप में काम शुरू किया था उसी यूनिट में वे कार्यपालक निदेशक बने और इस यूनिट को प्रोडक्शन में नंबर—वन बनाए रखा। भोपाल यूनिट में ट्रांसफर होने के बाद उन्होंने महज एक साल में ही इस यूनिट को भी नंबर—वन बना दिया। अपनी ईमानदार और मेहनती छवि के रूप में मशहूर श्री रामनाथन जल्द ही दिल्ली कॉरपोरेट कार्यालय में काम संभालेंगे।

श्री रामनाथन आईआईटी मद्रास से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं। उन्‍होंने केम्‍पस पिलेसमेंट के माध्‍यम से वर्ष 1988 में ग्रेजुएट इंजीनियर के रूप में बीएचईएल में कार्य ग्रहण किया। उन्‍हें वर्ष 1989 में संपूर्ण बीएचईएल कारपोरेशन में सर्वश्रेष्‍ठ इंजीनियर प्रशिक्षु के रूप में सम्‍मानित किया गया। उन्‍होंने हाइड्रो टरबाईन विभाग में एक डिजाईनर के रूप में अपना केरियर शुरू किया। उनकी विशेषज्ञता नवीनतम आईटी, टूल तथा गणितीय तकनीक का उपयोग करते हुए हाइड्रो टरबाईन के डिजाईन को बेहतर बनाने और उसका इष्‍टतम उपयोग करना रहा है जिससे लागत में बचत के साथ साथ टरबाईन के निर्माण की अवधि में भी काफी कमी हुई। उन्‍होंने वर्ष 1993 में मेनिट से स्‍ट्रेस एवं बाइब्रेशन विश्‍लेषण में एमटेक किया है। उन्‍हें भारत तथा अंतर्राष्‍ट्रीय स्‍तर पर कई फोरम में तकनीकी पत्र प्रस्‍तुतीकरण के लिए पुरस्‍कार प्रदान किए गए।

वर्ष 1995 में वरिष्‍ठ इंजीनियर के रूप में उनका स्‍थानांतरण एचएलई विभाग में
हाइड्रो मशीनरी सेक्‍शन में टरबाईन के हायड्रोलिक डिजाईन डव्‍लपमेंट के रूप में किया गया। यहां वे वरिष्‍ठ प्रबंधक के पद तक कार्यरत रहें। उन्‍होंने कई टरबाईन पेटेंट भी कराए। उन्‍हें उत्‍कृष्‍टता के लिए बीएचईएल के सर्वोच्‍च पुरस्‍कार एक्‍सल अवार्ड से भी सम्‍मानित किया गया। उन्‍होंने आईसीडब्‍ल्‍यूए परीक्षा भी उत्‍तीर्ण की और वे इस संस्‍थान के फेलो सदस्‍य हैं।

उन्‍होंने वित्‍त विभाग में विभिन्‍न क्षेत्रों में कार्य किया और वर्ष 2011 में वे अपर महाप्रबंधक के पद पर पदोन्‍नत हुए। तदुपरांत उन्‍होंने वर्ष 2013 में स्‍टीम टरबाईन विभाग में कार्य किया और उसके उपरांत वर्ष 2017 तक सेन्‍ट्रल प्‍लानिंग में विभागाध्‍यक्ष के रूप में कार्य किया जहां उन्‍हें महाप्रबंधक के पद पद पदोन्‍नत कर बीएपी रानीपेट स्‍थानांतरित किया गया। वर्ष 2018 में उन्‍होंने पुन: भोपाल में स्‍ट्रेटेजिक ऑपरेशन मेनेजमेंट में महाप्रबंधक के रूप में कार्य ग्रहण किया और उन्‍हें स्विचगियर समूह का भी अतिरिक्‍त प्रभार दिया गया।

वर्ष 2021 में महाप्रबंधक (हाइड्रो) का पदभार दिया गया और थर्मल ग्रुप तथा हाइड्रो को मिलाकर वे जुलाई 2022 तक महाप्रबंधक टरबाईन के रूप में पदस्‍थ रहें। इसके बाद उन्‍हें महाप्रबंधक (ऑपरेशन्‍स) त्रिची यूनिट में स्‍थानांतरित किया गया और सितम्‍बर 2022 में महाप्रबंधक (प्रभारी) के रूप में पदनामित किया गया। इसके बाद उन्‍हें सम्‍पूर्ण त्रिची यूनिट का प्रभार दिया गया और कुछ दिनों के बाद बीएपी रानीपेट का प्रभार भी इन्‍हें सुपुर्द किया गया। नवम्‍बर 2023 में उन्‍हें बीएचईएल त्रिची और रानीपेट में कार्यपालक निदेशक के रूप में पदोन्‍नत किया गया। जनवरी 2024 से वे बीएचईएल, भोपाल में कार्यपालक निदेशक के रूप में कार्यरत हैं । वर्ष—2025 में उनका चयन भारत हेवी इलेक्ट्रिकल लिमिटेड भेल महारत्न कंपनी में डायरेक्टर ईआरएंडडी के पद पर किया गया है।

Latest articles

भोपाल से बेरसिया जा रही बस पलटी, कई घायल

भोपाल।भोपाल से बेरसिया जा रही बस पलटी, कई घायल,राजधानी भोपाल से बेरसिया जा रही...

इंटक ने दी विदाई

भेल, भोपालइंटक ने दी विदाई,वाटर टरबाइन के महाप्रबंधक का दिल्ली कॉरपोरेट ऑफिस में ट्रांसफर...

डायरेक्टर ने किया बीएचईएल में 100 किलो वोल्ट एसी /डीसी हाईवोल्टेज टेस्टिंग सिस्टम का उद्घाटन

भेल, भोपालडायरेक्टर ने किया बीएचईएल में 100 किलो वोल्ट एसी /डीसी हाईवोल्टेज टेस्टिंग सिस्टम...

थ्रिफ्ट सोसायटी के संस्था प्रांगण में किया गया 40 सेवानिवृत सदस्यों का सम्मान

भेल, भोपालथ्रिफ्ट सोसायटी के संस्था प्रांगण में किया गया 40 सेवानिवृत सदस्यों का सम्मान,संस्था...

More like this

इंटक ने दी विदाई

भेल, भोपालइंटक ने दी विदाई,वाटर टरबाइन के महाप्रबंधक का दिल्ली कॉरपोरेट ऑफिस में ट्रांसफर...

डायरेक्टर ने किया बीएचईएल में 100 किलो वोल्ट एसी /डीसी हाईवोल्टेज टेस्टिंग सिस्टम का उद्घाटन

भेल, भोपालडायरेक्टर ने किया बीएचईएल में 100 किलो वोल्ट एसी /डीसी हाईवोल्टेज टेस्टिंग सिस्टम...

थ्रिफ्ट सोसायटी के संस्था प्रांगण में किया गया 40 सेवानिवृत सदस्यों का सम्मान

भेल, भोपालथ्रिफ्ट सोसायटी के संस्था प्रांगण में किया गया 40 सेवानिवृत सदस्यों का सम्मान,संस्था...