— बाउंड्रीवाल बनाकर जमीन को अपने कब्जे में लिया
भेल भोपाल।
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल उद्योगनगरी में लंबे समय से कब्जा कर अतिक्रमण करने वालों की अब खैर नहीं है। भेल नगर प्रशासन विभाग ने इसके लिए कार्रवाई तेज कर दी है। सोमवार को भारी पुलिस प्रशासन के साथ नगर प्रशासन विभाग के बेदखली अमले ने भेल उद्योगनगरी के बरखेडा पठानी स्थित दशहरा व खेल मैदान से अतिक्रमण हटाकर अतिक्रमणकारियों को बेदखल कर दिया। विभाग की मानें तो इस करोडों की जमीन पर बाउंड्रीवाल बनाकर नगर प्रशासन विभाग ने जमीन को अपने कब्जे में ले लिया। यह जमीन सालों से दशहरा व खेल मैदान के रूप में उपयोग में ली जा रही थी। हाल ही में इस जमीन को शादी हाल बनाने के लिए भेल प्रशासन ने एक कांट्रेक्टर को दी थी। जमीन खाली न होने के कारण उक्त कांट्रेक्टर इस जमीन को लेने तैयार नहीं था। यही कारण है कि भेल प्रशासन ने सोमवार को भारी पुलिस बल के साथ इस मैदान पर कब्जा कर लिया। इस मौके पर एसीपी गोविंदपुरा महावीर सिंह, अपर महाप्रबंधकद्वय टीयू सिंह, प्रशांत पाठक, संपदा अधिकारी रमेश चंद्रा, बेदखली प्रभारी डीके प्रधान, शाप सेल इंचार्ज चित्रेश दत्ता सहित भारी पुलिस बल मौजूद था।