भेल, भोपाल।
भेल अंतर विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट 2025 सीजन 3 भेल शाखा मैदान पिपलानी भोपाल में लगातार जारी है! शनिवार का मैच टी आर एम लायन्स और एल.ई एम रॉयल्स के बीच खेला गया! एल.ई एम रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 120 रन बनाये! टी अर एम लायंस ने 59 रन बनाये! आज के मैच में तीन हैट्रिक रिकॉर्ड बने रंजीत रजक,सुजीत मलिक और आलोक स्वाइन ने रिकॉर्ड बनाया! सुजीत मलिक को प्रकाश बिनवानी के द्वारा मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया !
टूर्नामेंट मीडिया प्रभारी अतुल मालवीय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस टूर्नामेंट के सुपर संडे में 6 मैच खेले जाएंगे! मैच के कॉमेंटेटर राघवेंद्र पांडे एवं मनीष सराठे ने आंखों देखा हाल सुनाया! लाईव स्कोर गौरव भाजीपाले द्वारा रिकार्ड किया गया! टूर्नामेंट के आयोजको राजेश पाटकर,विकास तिवारी, सादिक खान जितेंद्र लोहट,आर,एस अरोरा,वी.एस चाहर,मोहम्मद हाजिक,योगेश जाटव ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया!