भेल भोपाल
भेल भोपाल यूनिट के प्रमुख ने दी अधिकारी—कर्मचारियों सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई,बीएचईएल भोपाल के प्रशासनिक भवन में आयोजित एक सादे कार्यक्रम में प्रदीप कुमार उपाध्याय, महाप्रबंधक एवं प्रमुख, बीएचईएल, भोपाल ने राजेन्द्र सिंह, अपर महाप्रबंधक (टीआरएक्स), सुश्री क्लारा टोप्पो, अपर महाप्रबंधक (पीसीजी), रामनारायण साहू, उप प्रबंधक, विमल कुमार साहू, अभियंता, अर्पण बारिक, अधिकारी, 19 पर्यवेक्षकों एवं 01 कर्मचारी को सेवानिवृत्त होने पर भावभीनी विदाई देते हुए कहा कि आप सभी अपने जीवन के द्वितीय पारी को सार्थक बनाएं और स्वस्थ रहते हुए अधिक से अधिक आनंद उठाएं।
यह भी पढ़िए: जयपुर-दुबई फ्लाइट के कॉकपिट में खराबी,130 पैसेंजर्स थे, उड़ान रद्द
इस अवसर पर संतोष कुमार गुप्ता, अपर महाप्रबंधक एवं प्रमुख (मासं) भी उपस्थित थे।