भेल भोपाल
सावन सोमवार और कामिका एकादशी का बना सुखद संयोग भक्तों ने किए रुद्राभिषेक,दादाजी धाम मंदिर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री श्री 1008 श्री दादाजी गुरुदेव चेरीटेबल ट्रस्ट के द्वारा सावन माह भगवान शिव का प्रिय दिन दूसरे सोमवार को पंडित जी द्वारा यजमान को विधि विधान से भक्तों को रुद्राभिषेक कराये गए।
भगवान शिव के दर्शन के लिए श्रद्धालु देर रात्रि तक आते रहे। इसी प्रकार प्रतिदिन सावन मास में भक्तों द्वारा रुद्राभिषेक दादाजी धाम मंदिर में किए जा रहे हैं और सांयकालीन आरती के पश्चात सभी भक्तों ने पुष्पांजलि अर्पित की गई। समिति ने आव्हान किया है कि इसमें सभी भक्त लोग शामिल होकर पूर्ण लाभ प्राप्त करें।
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार सावन के चारों सोमवार को श्रद्धा और नियम से पूजन करने पर भगवान शिव और माता पार्वती आपकी हर कठिनाई को हर सकते हैं और मनोकामना को पूरी करते हैं। भगवान विष्णु और शिव ऐसे देवता हैं जो सिर्फ एक पत्ते को चढ़ाने मात्र से प्रसन्न हो जाते हैं। पवित्र सावन के महीने दूसरे सोमवार आज एक ही दिन दोनों देवताओं की पूजा करके उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया।