बीना।
आल इंडिया संत सैन जी महासंघ एवं ट्रस्ट दिल्ली के तत्वावधान में गायत्री शक्ति पीठ बीना में भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह एवं नववर्ष मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।मुख्य अतिथि बीना विधायक निर्मला सप्रे ने भोपाल के सुपरिचित कवि सुरेश सोनपुरे”अजनबी”एवं वरिष्ट समाज सेवियों तथा प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरधारीलाल ने की। कमलेश सेन,रेलवे सलाहकार समिति सदस्य, ब्रज मोहन सेन,प्रदेश उपाध्यक्ष, वीर सिंह यादव, संजय सिंह कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि थे। सूत्रधार एवं संरक्षक राजेंद्र सेन “रज्जू भैया” ने अतिथियों का पुष्प हार से स्वागत किया। मेरठ यूपी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्रतिभावान छात्र—छात्राओं को व्यक्तिगत रूप से पांच—पांच रुपए की राशि भेंट की। कार्यक्रम का संचालन राजेंद्र सेन एवं बेनी प्रसाद ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर ब्रज मोहन सेन, रामसेवक सेन,राजू, केशव, दीपक सेन, मनोहर राय, महेंद्र ठाकुर, दीनदयाल उपाध्याय, सतीश पटेल, ओमप्रकाश तासु आदि उपस्थित थे।