भेल भोपाल।
भेल क्षेत्र के सोनागिरी स्थित बीमा अस्पताल में भर्ती मरीज मीरा यादव की बुधवार को मौत हो गई। मरीज का तीन दिन पहले ऑपरेशन हुआ था। इसकी भनक जब श्रमिक नेता दीपक गुप्ता को फोन पर लगी तो वे तुरंत अस्पताल पहुंच गए और अस्पताल के सीएमओ शैलेंद्र चौधरी को तुरंत बुलाकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया। दीपक गुप्ता ने कहा कि प्रदेश सरकार और बीमा अस्पताल मजदूरों के इलाज में काफी लापरवाही दिखातें हैं। बड़े अस्पतालों में रेफर नहीं किया जाता है जिसका खामियाजा श्रमिकों के परिवार को भुगतना पड़ता है। दीपक गुप्ता ने कहा की अरबों रुपए का फंड होने के बाद भी प्रदेश के बीमा अस्पतालों की स्थित में कोई भी सुधार नहीं आया। दीपक गुप्ता के साथ एआईबीईयू के राष्ट्रीय सचिव रामनारायण गिरी, इंटक के वरिष्ठ नेता केके नेमा, अशोक यादव, तोरण सिंह मीना, अर्जुन परमार, विष्णु शर्मा,पेनिवेल सहित कई मजदूर शामिल थे।