भेल भोपाल।
बालाजी संचय समिति बालाघाट की पारिवारिक पिकनिक समारोह के रूप में मालगुडी फोर्ड में बड़े ही उत्साह के साथ मनाई गई,जिसमें सैकड़ो की संख्या में सभी बालाघाट से आए हुए भेल (भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड )में कार्यरत सदस्य बालाघाट की उपस्थिति हुए, जिसमें बच्चों के महिलाओं के पुरुषों के बहुत सारे मनोरंजित कार्यक्रम संपन्न हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर में भेल के आनंद गोस्वामी अपर महाप्रबंधक ईएम ग्रुप मौजूद थे। बालाघाट जिले से पदोन्नत हुए असिस्टेंट इंजीनियरों का स्वागत किया गया। बालाघाट जिले से जुड़े हुए नए सदस्यों का स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को अध्यक्ष जागेश्वर टेंम्भरे एवं कोषाध्यक्ष हेमेंद्र डहरवाल, सचिव बसंत उइके, हेमेंद्र डहरवाल, द्रुप सिंह उइके ने संबोधित किया। इसी के साथ नई कार्यकारिणी का गठन हुआ, जिसमें अध्यक्ष मनोज कुमार जामुनपाने कोषाध्यक्ष महेंद्र गढ़पाल, द्रुप सिंह उइके को सचिव के रूप में नियुक्त किया। वरिष्ठ कमलेश नागपुरे, रूपेश बिसेन, प्रदीप मेश्राम, लोचन रहाँगडाले व अन्य साथियों के द्वारा कार्यक्रम सुचारु रूप से संपन्न हुआ।