— बीएचईएल कारपोरेट ने जारी किया सकुर्लर
भोपाल।
बीएचईएल में कार्यरत महिला कर्मचारी—कर्मचारी की आश्रित पत्नी की गर्भावस्था के लिए चिकित्सा सुविधाओं पर होने वाला व्यय भेल प्रबंधन उठाएगा। इस संबंध में बीएचईएल कॉरपोरेट ने सर्कुलर जारी कर दिया है। कंपनी ने यह साफ किया है कि “महिला कर्मचारी/कर्मचारी की आश्रित पत्नी पर तीसरी या उसके बाद की गर्भावस्था के दौरान होने वाले चिकित्सा व्यय को कंपनी द्वारा वहन किया जाएगा। हालाँकि यदि विगत मामले 19 अप्रैल 2024 से पहले अन्यथा निपटाए गए हों तो उन्हें पुनः नहीं खोला जाएगा।