भेल भोपाल।
बीएचईएल, भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों के लिए पॉंच दिवसीय ट्रांसेंडेंटल मेडिटेशन (टीएम) कोर्स का शुभारंभ गौतम मजूमदार, महाप्रबंधक (सीएमजी, पीएमजी, सीसी और डीटीजी) एवं अतिरिक्त प्रभार (मासं) ने किया।इस अवसर पर सुरेखा बंछोर, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक (मासंविके), तरुण कुमार कौशिक एवं वीपी सिलोरिया भी उपस्थित थे।
अपने संबोधन में श्री मजूमदार ने कार्यस्थल में मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि निर्णय लेने की गति और सटीकता में सुधार लाना चाहिए। उन्होंने उत्पादकता में वृद्धि, अच्छी नौकरी में अपना प्रदर्शन एवं मजबूत पारस्परिक संबंध पर बल दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य प्राकृतिक कानून के अनुरूप चेतना की उच्च अवस्थाओं को बढ़ावा देकर व्यक्तिगत कल्याण, नेतृत्व स्पष्टता और समग्र उत्पादकता को बढ़ाना है। संकाय सदस्य के रूप में महर्षि कॉर्पोरेट विकास कार्यक्रम के अंतर्राष्ट्रीय निदेशक लेन वैगर मौजूद थे। कार्यक्रम में 25 वरिष्ठ अधिकारी (ई6ए-ई7) ने प्रतिभागिता की। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन उमेश कुमार सावले, प्रबंधक(एचआरडी) द्वारा किया गया।