भेल भोपाल।
भेल भोपाल इकाई के कार्यपालक निदेशक एसएम रामनाथन को HMS तथा सहयोगी संगठन (केटीयू व यूएमएस) ने निदेशक इंजिनियरिंग रिसर्च एंड डेवलपमेंट पद पर चयनित होने पर पुष्पगुच्छ देकर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं
कार्यपालक निदेशक को महामंत्री अमरसिंह राठौर के नेतृत्व में पुष्पगुच्छ देकर बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। श्री रामनाथन ने यूनियन का आभार प्रगट करते हुए कहा कि भेल कर्मचारियों की समस्याओं से वो भलीभांति अवगत हैं एवं तत्परता से उनका समाधान करवाएंगे। इस अवसर पर अमर सिंह राठौर, हेमंत सिंह, एसके लोधी, मनोज दीक्षित, नितिन दुबे, भूपेंद्र सिंह, हरजीत, सत्येंद्र सिंह,आरएस अरोरा, वीएस चाहर, मनीष पटेल, महेंद्र विश्वकर्मा, जितेंद्र सक्सेना,आरएस मरकाम, संजय गुप्ता,रामनारायण गोंड आदि मौजूद थे।