भेल भोपाल।
भेल अंतर विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट—2025 सीजन 3 भेल शाखा मैदान पिपलानी भोपाल में खेला जा रहा है। बुधवार को आईएमएम राइजर्स और एफडीएक्स आल स्टार्स के बीच खेला गया, जिसमें पहले बैटिंग करते हुये आईएमएम ने 8 ओवरों मे 94 रन का लक्ष्य दिया और दूसरी पारी में एफडीएक्स 80 रन ही बना पाई। आईएमएम राइजर्स विजयी हुई। मैन ऑफ द मैच अनिल प्रसाद को आरके जैसवाल द्वारा प्रदान किया गया। कामेन्ट्रर राघवेंद्र पान्डे एवं आनलाइन स्कोरर मनीष सराठे एवं आफ लाइन स्कोरर नन्दकिशोर माझी थे। टूर्नामेंट के आयोजकों राजेश पाटकर, विकास तिवारी, सादिक खान, जितेंद्र लोहट, आरएस अरोरा,वीएस चाहर,मोहम्मद हाजिक,योगेश जाटव ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।