— कंपनी के 42 जीएम होंगे इंटरव्यू में शामिल
केसी दुबे, भोपाल
भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड महारत्न कंपनी में लंबे समय बाद महाप्रबंधक से कार्यपालक निदेशक पद पर इंटरव्यू 6 जनवरी को होंगे। इसमें बीएचईएल भोपाल के 6 महाप्रबंधक भी शामिल हैं। खास बात यह है कि 2020 तक बने महाप्रबंधकों को इस इंटरव्यू में शामिल किया जाएगा। कंपनी ने इंटरव्यू के लिए 42 महाप्रबंधकों को 6 जनवरी को बुलाया है।
इंटरव्यू देने वाले महाप्रबंधक एचईईपी जीएम अमित श्रीवास्तव, जीएम संजीव कुमार गुप्ता, एचईपी यूनिट से जीएम बीके सिंह, जीएम रूपेश तैलंग, जीएम विपुल अग्रवाल, जीएम रिजवान फैसल सिदृदीकी, जीएम अविनाश चंद्रा, जीएम पीके उपाध्याय, एचपीबीपी से जीएम के गोविंधा राजू, जीएम एच मलाथी, बीएपी से जीएम केजी विजय लक्ष्मी, बीएपी से जीएम केपी मनिमाला, सीएफएफपी से जीएम रंजन कुमार, सीओ यूनिट से जीएम बी राजआश्री, ईडीएन से जीएम जेवीवीएस प्रसाद, एफएसआईपी यूनिट से जीएम नवीन कौल, एचपीबीपी यूनिट से जीएम के गोविंधा राजू, एचपीईपी यूनिट से जीएम एच मलाथी, एचपीवीपी यूनिट से जीएम एस सुब्रमणयम, आईएसजी यूनिट से जीएम एमवी गौतम, पीईएंडएसडी यूनिट से जीएम अरुण कुमार,पीईएंडएसडी यूनिट से जीएम श्यामाला वेंकटरमन, पीएस—बीजी यूनिट से जीएम राकेश कुमार चौखानी, पीएस—ईआर यूनिट से जीएम ए मुखर्जी, पीएस—ईआर यूनिट से जीएम उदय शंकर, पीएस—एस यूनिट से जीएम टीए श्यानम, पीएस—एसआर यूनिट से जीएम दीपा देवराज, पीएस—एसआर यूनिट से जीएम विनोद जैकब, पीएसडब्ल्यूआर यूनिट से जीएम अजय कुमार, आरओडी यूनिट से जीएम देवेश चंद्रा, एसबीडी यूनिट से जीएम एन रमेश कुमार, सीओ यूनिट से जीएम एके वर्मा, सीओ यूनिट से जीएम एम श्रीधर, सीओ यूनिट से जीएम हरीश कुमार, सीओ यूनिट से जीएम सुमीत सल्होत्रा, आईएस यूनिट से जीएम रजनीश गोयल व सुनील दिवाकर, पीएस—बीजी यूनिट से जीएम एस गंगोउपाध्याय व गौरव गर्ग, पीएस—टीएस यूनिट से जीएम जी सिंह, पीएस—एनआर यूनिट से जीएम राजीव जैन, टीबीजी से जीएम राकेश सिंह व पी दास, आरओडी यूनिट से जीएम सुनील कुमार शामिल हैं।
भोपाल यूनिट से कौन बनेगा ईडी
भोपाल यूनिट से कौन बनेगा ईडी इसके लिए भी अटकलों का बाजार गरम है। यूं तो महाप्रबंधक बीके सिंह, रूपेश तैलंग, विपुल अग्रवाल, पीके उपाध्याय, रिजवान सिदृदीकी और अविनाश चंद्रा इस इंटरव्यू में शामिल होंगे। श्री सिंह और श्री तैलंग वर्ष—2018 से महाप्रबंधक हैं वहीं विपुल अग्रवाल 2019 के महाप्रबंधक हैं रही बात श्री उपाध्याय, श्री सिदृदीकी और श्री चंद्रा की तो यह वर्ष—2020 में महाप्रबंधक बने थे। चार साल पूरे कर चुके महाप्रबंधकों को इस इंटरव्यू में मौका दिया गया है। श्री सिंह जनवरी—2025 और अविनाश चंद्रा मई—2025 में रिटायर होंगे। ऐसे में इनका ईडी बनना मुश्किल दिखाई दे रहा है। सूत्र बताते हैं कि इस बार विपुल अग्रवाल, पीके उपाध्याय और रिजवान सिदृदीकी में से किसी को ईडी बनाया जा सकता है। श्री तैलंग के बारे में यह कहा जा रहा है कि उनके खिलाफ विजीलेंस इंन्क्वायरी होने के कारण उनका ईडी बनना मुश्किल दिखाई दे रहा है फ़िर भी उनकी कोशिशें जारी हैं। यह भी कहा जा रहा है कि श्री सिदृदीकी को झांसी यूनिट भेजा जा सकता है क्योंकि वहां के ईडी विनय निगम 24 जनवरी 2025 को भेल को अलविदा कहेंगे। यह अलग बात है कि श्री सिदृदीकी को ईडी बनाकर या फ़िर जीएम हैड बनाकर झांसी भेजा जा सकता है। इस साल भेल के कई ईडी रिटायरमेंट की कगार पर हैं। खबर यह भी है कि दिल्ली कारपोरेट के ईडी राकेश सिंह और ईडी एचआर जीएम हैड हैं इसलिए इन दोनों का ईडी बनना लगभग तय माना जा रहा है। फ़िलहाल भोपाल के ईडी एसएम रामनाथन को भेल दिल्ली कॉरपोरेट में डायरेक्टर बना दिया गया है इसलिए इस यूनिट के लिए भी जल्द ही नए ईडी के नाम की घोषणा इंटरव्यू के बाद हो सकती है।