20.9 C
London
Tuesday, July 8, 2025
Homeभेल न्यूज़अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है– टीएस मुरली

अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है– टीएस मुरली

Published on

— बीएचईएल हरिद्वार में आरोग्य जीवनसाथी अभियान का शुभारम्भ

भेल हरिद्वार।

बीएचईएल हरिद्वार के चिकित्सा विभाग द्वारा कर्मचारियों के जीवनसाथियों के लिए “आरोग्य जीवनसाथी” अभियान की शुरूआत की गई है। बीएचईएल हरिद्वार के कार्यपालक निदेशक टीएस मुरली एवं बीएचईएल लेडीज क्लब की संरक्षिका टी सौम्या ने इस अभियान का शुभारम्भ किया।

अपने सम्बोधन में श्री मुरली ने बीएचईएल चिकित्सा विभाग द्वारा की गई इस पहल की सराहना की और इसे आज के समय की मांग बताया। उन्होंने कहा कि अपने जीवनसाथी विशेषकर महिलाओं के स्वास्थ्य को सुनिश्चित कर हम नारी सशक्तिकरण के प्रयासों को और मजबूती प्रदान कर सकते हैं । श्रीमती टी. सौम्या ने कहा कि आयु बढ़ने के साथ–साथ बीमारियों की संभावना भी बढ़ती जाती है और इस तरह के स्वास्थ्य परीक्षण इस दिशा में बेहद लाभदायक हैं । प्रमुख (चिकित्सा सेवाएं) डा. शारदा स्वरूप ने कहा कि महिलाएं हर घर की रीढ़ होती है और एक स्वस्थ परिवार की कल्पना तभी की जा सकती है, जब उस परिवार की महिला स्वस्थ हो।

उल्लेखनीय है कि इस स्वास्थ्य अभियान के अंतर्गत कर्मचारियों के जीवनसाथियों का 40 वर्ष तथा उसके बाद प्रत्येक 05 वर्ष की आयु पूरी होने पर स्वास्थ्य परीक्षण कर चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा । इस योजना का उद्देश्य कर्मचारियों के जीवनसाथियों के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करना तथा किसी संभावित बीमारी का प्रारम्भिक अवस्था में ही पता लगाना है।

कार्यक्रम की सफलता में अपर महाप्रबंधक (दंत रोग) डा.आलोक कुमार शुक्ला और वरिष्ठ अधिकारी (रिफ्रेक्शनिस्ट) अवनीश कुमार भारद्वाज ने विशेष योगदान दिया। इस अवसर पर महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी, चिकित्सक, पैरा-मेडिकल स्टॉफ के सदस्य तथा यूनियन एवं एसोसिएशन प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

Latest articles

बाबूलाल गौर दशहरा एवं खेल मैदान का अधिग्रहण रोकने किया विरोध प्रदर्शन, मंत्री को दिया ज्ञापन

भेल भोपाल।बाबूलाल गौर दशहरा एवं खेल मैदान का अधिग्रहण रोकने किया विरोध प्रदर्शन, मंत्री...

Grah Pravesh Niyam Sawan: सावन में नए घर में जाना शुभ या अशुभ जानें ज्योतिषीय नियम और मुहूर्त!

Grah Pravesh Niyam Sawan: चातुर्मास की शुरुआत 6 जुलाई को देवशयनी एकादशी के साथ...

More like this

बाबूलाल गौर दशहरा एवं खेल मैदान का अधिग्रहण रोकने किया विरोध प्रदर्शन, मंत्री को दिया ज्ञापन

भेल भोपाल।बाबूलाल गौर दशहरा एवं खेल मैदान का अधिग्रहण रोकने किया विरोध प्रदर्शन, मंत्री...

दादाजी धाम मंदिर में गुरुपूर्णिमा महोत्सव 10 जुलाई को

भेल भोपालदादाजी धाम मंदिर में गुरुपूर्णिमा महोत्सव 10 जुलाई को,राजधानी के रायसेन रोड पटेल नगर भोपाल...

मंत्री कृष्णा गौर ने किया महिला आध्यात्मिक सशक्तिकरण राष्ट्रीय सम्मेलन एवं राजयोग शिविर’ का शुभारंभ

भेल भोपालमंत्री कृष्णा गौर ने किया महिला आध्यात्मिक सशक्तिकरण राष्ट्रीय सम्मेलन एवं राजयोग शिविर'...