भेल भोपाल।
राजा भोज की नगरी भोपाल के भेल दशहरा मैदान पर चल रहे भोजपाल महोत्सव मेले में भारी भीड़ रही। इस दौरान 20 हजार से ज्यादा लोग परिवार के साथ मेला देखने पहुंचे। लोगों ने मेले में विभिन्न राज्यों के व्यंजनों का स्वाद चखने के साथ ही अलग—अलग स्टालों पर पहुंचकर सामानों की खरीदारी की।
मेला अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि मेले में बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं के लिए विभिन्न प्रकार के मनोरंजक और सांस्कृतिक आयोजन किए जा रहे हैं। बच्चों को जंगलबुक में नदी पहाड़, झरना, मोंगली और उसके दोस्त देखने को मिल रहे हैं। महिला और युवाओं के लिए रफ्तार की दुनिया का देश का सबसे बड़ा झूला रोलर कोस्टर, टॉवर, रेंजर, ऑक्टोपस, ब्रेक डांस और चांद तारा रोमांच भर रहे हैं। इस दौरान मेला समिति के उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, सुनील साह, महेंद्र नामदेव, ज़ाहिद खान, मो रेहान, दीपक बैरागी, देवेंद्र चौकसे, शैलेंद्र सिंह जाट, चंदन वर्मा, विनय सिंह, अखिलेश नागर, केश कुमार शाह, आफताब सिद्दिकी, मधु भवनानी, दीपक शर्मा, गोपाल शर्मा, सुनील वैष्णव, वाहिद खान, गौरव जैन, सुभाष दरवई आदि मौजूद रहे।