— पहली पाली सुबह 7 से दोपहर 4, दूसरी पाली दोपहर 4 से रात 12.30 और सामान्य पाली सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगी, 31 मार्च 2025 तक लागू रहेगी टाइमिंग
भेल भोपाल।
बीएचईएल भोपाल यूनिट में 2024—25 के उत्पादन लक्ष्य को प्राप्ति के लिए अहम चालू वित्तीय वर्ष की अंतिम तिमाही में शिफ़्ट टाइमिंग में बदलाव किया गया है। प्रबंधन ने सर्कुलर जारी कर 1 जनवरी से हीप एवं सीएफएफपी में कार्यरत सभी कर्मचारियों के लिए टाइमिंग लागू की है। यह व्यवस्था 31 मार्च 2025 तक लागू रहेगी।
भेल प्रबंधन द्वारा जारी सर्कुलर के अनुसार पहली पाली सुबह 7 से दोपहर 4, दूसरी पाली दोपहर 4 से रात 12.30 और सामान्य पाली सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगी। कर्मचारियों को देर रात नाश्ता भत्त का भुगतान नियमानुसार किया जाएगा।