— डॉ विराट जयासवाल ने वित्त मंत्री के साथ प्री-बजट बैठक में भाग लिया
नई दिल्ली।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने नई दिल्ली स्थित नार्थ ब्लाक, वित्त मंत्रालय में केंद्रीय श्रमिक संघो के प्रतिनिधियों के साथ बजट-पूर्व परामर्श बैठक की अध्यक्षता की जिसमे “नेशनल फ्रंट ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन” के राष्ट्रीय महासचिव, डॉ विराट जायसवाल ने संगठन का प्रतिनिधित्व किया।
बैठक में मुख्य रूप से देश के वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, अनंत नागेश्वरन, भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार, वित्त, कौशल विकास, आर्थिक मामलों, श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के सचिव और वित्त मंत्रालय के अन्य आला अधिकारी मौजूद थे। इसमें जो मांगे रखी गईं उनमें आयकर छूट बढ़ाकर 20 लाख करने, गिग एवं प्लेटफार्म स्टार्टअप कंपनियों में निवेश एवं गिग वर्करों की सामजिक सुरक्षा, भारत के कौशल पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करना जिसमें विश्यविदालो एवं श्रम संघो की भागीदारी सुनिश्चित करना, दवाईयो की एवं खाद्य सामग्री में मिलावट, गुणवत्ता की जांच के लिए फॉरेंसिक प्रयोगशालाओं 600 करोड़ का वित्तीय प्रावधान, 5 पब्लिक सेक्टर कंपनी जैसे बीएचईएल आदि में निवेश को बढ़ावा देकर निजीकरण को रोकना एवं ज्यादा से ज्यादा रोजगार पैदा करना शामिल हैं।
डॉ विराट जायसवाल ने वित मंत्री को सुझाव दिया की इनकम टैक्स की वर्तमान छूट की बाधा को दूर कर 20 लाख तत्काल किया जाय जिससे लोगों के पास पैसा रहेगा तो निशित रूप से कन्जम्प्सन बढेगा और सरकार जीएसटी एवं अन्य इनडायरेक्ट टैक्स आम जनता से ले ही रही है।
पब्लिक सेक्टर कंपनी जैसे बीएचईएल एवं अन्य सरकारी उपक्रमों में निवेश को बढ़ावा देकर निजीकरण को रोकना बेहद आवश्यक है। इस प्रकार के उपक्रम राष्ट्रीय धरोहर की श्रेणी में आते हैं। सरकार द्वारा इन्हें अधिक से अधिक कार्य दिलाया जाए, जिससे की समग्र रूप से देश के आर्थिक विकास में बढ़ावा मिल सके।
संगठन के सचिव एवं मीडिया प्रभारी आशीष सोनी, सावन पासी, संजीब नंदा,विशाल वाणी,राजमल बैरागी, अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार एवं संगठन के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने डॉ जायसवाल को बधाई दी है। यह जानकारी एनएफआईटीयू मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राम नारायण गिरी ने दी।