भेल, भोपाल।
भेल इंजी. अधिकारी एसो. के पदाधिकारियों ने मंगलवार को भेल भोपाल के ईडी एस.एम. रामानाथन जिनका प्रमोशन डायरेक्टर भेल नईदिल्ली एवं महाप्रबंधक (आपरेशन) बनने पर पी. के. उपाध्याय का शाल, श्रीफल एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस मौके पर अध्यक्ष महेश मालवीय (पू-पार्षद) एवं महासचिव आर. के. खरे ने कहा कि दोनो अधिकारी आने वाले दिनो में भेल प्रतिष्ठान के लिए उन्नति के सूत्राधार बनकर नई उचाईयों पर भेल के अध्यक्ष एवं सीएमडी केएस मूर्ति जी के कुशल मार्ग- दर्शन में प्रगति पर ले जायेगें एवं समस्त कर्मचारियों के हितों का भी ध्यान रखेगें। इस अवसर पर मरेश मालवीय, आर. के. खरे, पी के सुनील, संगीता गौर संजय मालवीय, एम.एम. अन्सारी, एस के नंदा आदि उपस्थित थे।