भोपाल।
केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की महिला बैंड टीम को 26वीं अखिल भारतीय पुलिस बैंड प्रतियोगिता में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने पर सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह सीआईएसएफ मुख्यालय, नई दिल्ली में आयोजित किया गया, जिसमें सीआईएसएफ के महानिदेशक सहित बल मुख्यालय एवं दिल्ली स्थित केओसुब इकाइयों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। केओसुब इकाई भेल भोपाल के वरिष्ठ कमांडेंट शिवरतन सिंह मीणा ने बताया कि यह सम्मान सिकंदराबाद में 16 से 20 दिसंबर 2025 के बीच आयोजित 26वीं अखिल भारतीय पुलिस बैंड प्रतियोगिता में सीआईएसएफ महिला बैंड के उत्कृष्ट प्रदर्शन के उपलक्ष्य में दिया गया। प्रतियोगिता के दौरान टीम ने अनुशासन, सटीकता और उच्चस्तरीय पेशेवर दक्षता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया।
इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में सीआईएसएफ महिला ब्रास बैंड—जिसमें 01 बैंड मास्टर, 33 मुख्य बैंड कर्मी एवं 02 आरक्षित सदस्य शामिल थे—ने महिला ब्रास बैंड श्रेणी में स्वर्ण पदक, सर्वश्रेष्ठ महिला दल का समग्र पुरस्कार तथा सर्वश्रेष्ठ कंडक्टर (बैंड मास्टर) का पुरस्कार अपने नाम किया। सर्वश्रेष्ठ कंडक्टर का सम्मान महिला आरक्षक लिडिया चिंगबियाकसियाम को प्रदान किया गया। पुरस्कार विजेता दल का नेतृत्व टीम मैनेजर के रूप में श्रीमती भावना यादव, सहायक कमांडेंट (डीएमआरसी) ने किया। टीम को सहायक उप निरीक्षक/का. अरुण छेत्री द्वारा विशेष प्रशिक्षण एवं कोचिंग प्रदान की गई, जिसमें छह प्रशिक्षकों का समर्पित सहयोग रहा। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि सीआईएसएफ महिला बैंड की अवधारणा सितंबर 2023 में की गई थी।
