भेल भोपाल।
गोविंदपुरा रामलीला समिति में द्वारा सोमवार को कैकई मंथरा संवाद,राम वन गमन और केवट प्रेम,भारत मिलाप की लीला दिखाई जाएगी। राम की भूमिका में आशुतोष सिंह लक्ष्मण की भूमिका में नीतिश मालवीय सीता की भूमिका में रितू मालवीय कैकई की भूमिका में गणेश हितेकर केवट की मुख्य भूमिका में सुभाष पगारे रहेंगे।
यह भी पढ़िए: छठ पूजा के दिन शासकीय अवकाश के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
यहां रात 9:00 बजे रामलीला का मंचन प्रारंभ हो जाता है रामलीला गोविंदपुरा विगत 60 वर्षों से लगातार चल रही है इसमें स्थानीय कलाकारों द्वारा ही मंचन किया जाता है।

