भोपाल।
गोस्वामी समाज के युवा अध्यक्ष छोटे लाल गिरी एवं जिला अध्यक्ष चंदन भारती के नेतृत्व में कलेक्टर को छठ पूजा के दिन के लिए शासकीय अवकाश के लिए ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया है कि अखिल भारतीय गोस्वामी सभा इकाई भोपाल गोस्वामी समाज के लोग भोपाल में लाखों की संख्या में निवास करते है। गोस्वामी समाज के अध्यक्ष चंदन भारती एवं युवा अध्यक्ष छोटेलाल गिरी ने बताया की आने वाली छठ पूजा के दिन सोमवार दिनांक 27/10/2025 को शासकीय अवकाश घोषित किये जाने की मांग कई वर्षों से की जा रही है।
यह भीपढ़िए : भेल भोपाल में कैन्टीन प्रबंधन समिति की बैठक आज
क्योंकि इस त्योहार पर गोस्वामी समाज की महिलाए 36 घंटो का उपवास रखती है जिस वजह से यह एक माहा पर्व माना गया है ज्ञापन के साथ ही घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था को भी सुनिश्चि किया जाए इसकी भी मांग की गई जिसमे गोस्वामी समाज भोपाल के वार्ड प्रभारियों राजेश गिरी कृष्णा गिरी अजय गिरी ब्रजेश कुमार गिरी धनजी गिरी रोहित गिरि राजू गोस्वामी धर्मेंद्र गिरी आनंद राजेश गिरी सत्येंद्र गिरी अशोक कुमार भारती जय प्रकाश गिरी प्रेम गिरी हृदय पुरी एवं समाज के आदि लोगो ने अपनी उपस्थिति दी।