भेल भोपाल।
भेल की प्रतिनिधि यूनियनों एवं भेल कॉर्पोरेट कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के मध्य आयोजित होने वाली संयुक्त समिति (जेसीएम) की महत्वपूर्ण बैठक 21 नवंबर को नई दिल्ली में आयोजित होगी। इस बैठक में भेल भोपाल की सभी जेसीएम यूनियनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे। भेल सीटू यूनियन की ओर से इस बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष सादिक खान कर्मचारी हितों का प्रतिनिधित्व करेंगे। यूनियन द्वारा उन्हें प्रतिनिधि नामित किए जाने के बाद यूनियन कार्यालय में आयोजित बैठक में पुष्पगुच्छ भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। सादिक खान ने बताया कि दिल्ली में होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में कर्मचारियों से संबंधित प्रमुख मुद्दों को मजबूती से उठाया जाएगा।
यह भी पढ़िए: नाबालिग साली से दुष्कर्म ,आरोपी जीजा गिरफ्तार
इनमें नाइट अलाउंस की राशि में वृद्धि, इंसेंटिव राशि का पुनरीक्षण,ईएल नगदीकरण पूर्व व्यवस्था के अनुसार लागू कराना,लैपटॉप प्रतिपूर्ति योजना प्रारम्भ कराना,ग्रेच्युटी की राशि 25 लाख करना,एचआरए को 20 प्रतिशत किया जाना,हॉलीडे होम्स पुनः प्रारम्भ कराना,डायरी–कैलेंडर पूर्व की भाँति वितरित कराना,स्पोर्ट्स किट की राशि बढ़ाना शामिल हैं। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की इन दीर्घकालीन मांगों के समाधान के लिए यूनियन पूरी गंभीरता के साथ अपनी बात रखेगी। भेल की कर्मचारी यूनियनो में जेसीएम बैठक को लेकर विशेष उत्सुकता है, क्योंकि इस बैठक में लिए जाने वाले निर्णयों का प्रभाव सीधे कर्मचारियों के हितों और सुविधाओं पर पड़ेगा।
