15.6 C
London
Saturday, November 1, 2025
Homeभोपालभोजपाल गरबा महोत्सव में 'अंगूरी भाभी' का धमालशिल्पा शिंदे को देखने उमड़े...

भोजपाल गरबा महोत्सव में ‘अंगूरी भाभी’ का धमालशिल्पा शिंदे को देखने उमड़े दर्शक, गरबा प्रेमियों संग लगाए ठुमके

Published on

भोपाल. राजधानी भोपाल के भेल जम्बूरी मैदान में चल रहे भोजपाल गरबा महोत्सव में गुरुवार रात टेलीविजन अभिनेत्री शिल्पा शिंदे के मंच पर पहुंचते ही आयोजन में चार चांद लग गए। पूरे गरबा पांडाल में भाभी जी, भाभी जी की आवाज गूंज उठी। मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक भेल प्रदीप कुमार उपाध्याय, विशिष्ठ अतिथि टीयू सिंह जीएम एचआर भेल, मेला अध्यक्ष सुनील यादव, संयोजक विकास वीरानी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

अंगूरी भाभी’ की एक झलक पाने उमड़ पड़ी भीड़

भोजपाल गरबा महोत्सव में शिल्पा शिंदे के आने की खबर से ही गरबा प्रेमियों और दर्शकों में ज़बरदस्त उत्साह था। महोत्सव में आए लोग अपनी प्यारी ‘अंगूरी भाभी’ का मंच पर बेसब्री से इंतज़ार करते रहे। जैसे ही वह मंच पर पहुंची, लोगों की भीड़ एक झलक पाने और अपने कैमरे में कैद करने के लिए उमड़ पड़ी। दर्शक उत्साहित होकर ‘भाभी जी, ‘भाभी जी चिल्लाने लगे। पूरा जम्बूरी मैदान तालियों के शोर से गूंज उठा।

गरबा की धुन पर शिंदे ने किए नृत्य

दर्शकों का इतना प्यार देखकर शिल्पा शिंदे भी खुद को रोक नहीं पाईं। उन्होंने न केवल अपने अंदाज़ से सबका दिल जीता, बल्कि गरबा करने आए प्रतिभागियों और गरबा प्रेमियों के साथ मिलकर जमकर धमाल मचाया। शिल्पा शिंदे ने पारंपरिक गरबा की धुन पर जमकर ठुमके लगाए। इससे पूरा माहौल भक्ति और उत्साह से भर गया। उन्होंने गरबा में शामिल हुए परिवारों और युवाओं के साथ मिलकर नृत्य किया, जिससे मंच और मैदान का माहौल पूरी तरह से जीवंत हो उठा।

गरबा के रंग में रंगी अभिनेत्री

भोजपाल गरबा महोत्सव के आयोजकों ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस साल भी महोत्सव में मनोरंजन और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। शिल्पा शिंदे जैसी लोकप्रिय हस्ती की मौजूदगी ने इस उत्सव के आकर्षण को दोगुना कर दिया है। शिल्पा शिंदे के चाहने वालों के लिए यह एक यादगार रात बन गई, जब उन्होंने अपनी पसंदीदा अभिनेत्री को गरबा के रंग में रंगा देखा।

यह भी पढ़िए: छठ पूजा के दिन शासकीय अवकाश के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

प्रतिभागियों को रोजाना ईनाम

आयोजन समिति हर दिन गरबा प्रेमियों के उत्साह को बनाए रखने के लिए अलग-अलग श्रेणियों में विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक इनाम दे रही है। इससे प्रतिभागियों के बीच प्रतिस्पर्धा और जोश बढ़ गया है। बड़ी संख्या में लोग हर शाम पारंपरिक वेशभूषा में सज-धजकर माता रानी के भक्ति गीतों पर तालियों की गूंज के बीच थिरक रहे हैं। भोपाल गरबा महोत्सव समिति और मोबाइल गैजेट्स पिपलानी की ओर से कई श्रेणियों में प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए गए।
विजेताओं को मिला सम्मान
तीसरे दिन के प्रमुख विजेता
बेस्ट किड्स: आराध्या बघेल
बेस्ट कपल: कृष्णा ललिता
बेस्ट पगड़ी: संगत सिंह ठाकुर
बेस्ट कस्ट्यूम (फीमेल): नेहा सोनी
बेस्ट कस्ट्यूम (मेल): मोहन डंगेला
बेस्ट डांसर (मेल): रीतेश खटीक
बेस्ट डांसर (फीमेल): दीपिका त्रिवेदी
बेस्ट ग्रुप कॉमन: पाण्डेय सिस्टर्स और उनकी टीम

यह भी पढ़िए: छठ पूजा के दिन शासकीय अवकाश के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

दो अक्टूबर को रावण दहन

बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा महोत्सव मनाया जाएगा। आयोजन समिति द्वारा 2 अक्टूबर को रावण दहन किया जाएगा, जिसके साथ इस रंगारंग महोत्सव का समापन होगा। यह आयोजन भोपाल की सांस्कृतिक विरासत को एक नया आयाम दे रहा है।

Latest articles

More like this

पहले ही दिन गोवा, दिल्ली और हैदराबाद की फ्लाइट्स हुईं फुल

भोपाल ।सतना/हवाई पट्टी नगर। विंटर सीजन की शुरुआत के साथ ही सतना एयरपोर्ट से...

नर्स की सड़क हादसे में मौत

भोपाल ।भोपाल की 25 वर्षीय नर्स वर्षा लोधी का विदिशा में सड़क हादसे में...

पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा भारती दुर्गा हनुमान मंदिर दशहरा मैदान अयोध्या बायपास रोड़ पहुंची

भेल भोपाल ।गौ-संवरधन संकल्प समागम गोपा अष्टमी पर्व बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री उमा...