भोपाल।
मध्यप्रदेश सरकार ने आधी रात को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 18 और राज्य प्रशासनिक सेवा के 8 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इन अधिकारियों को जिला पंचायत सीईओ, अपर कलेक्टर, अपर संचालक और अनुभागीय अधिकारी (राजस्व) जैसे पदों पर पदस्थ किया गया है।
आईएएस के 14 और राज्य प्रशासनिक सेवा के 8 अधिकारियों को जिला पंचायत सीईओ बनाया गया है। कई जिलों में सीईओ जिला पंचायत के साथ-साथ अधिकारियों को अपर कलेक्टर पद की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह भी पढ़िए: छठ पूजा के दिन शासकीय अवकाश के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
जिन 18 आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं, उनमें संजना जैन को सीईओ जिला पंचायत सतना से अपर कलेक्टर मैहर, जगदीश कुमार गोमे उप सचिव संस्कृति विभाग से सीईओ जिला पंचायत सिंगरौली, हरसिमरन प्रीत कौर अपर मिशन संचालक राज्य शिक्षा केंद्र से सीईओ जिला पंचायत कटनी, और अंजली जोसेफ जोनाथन उप सचिव तकनीकी शिक्षा व कौशल विकास एवं रोजगार विभाग से सीईओ जिला पंचायत हरदा पदस्थ किए गए हैं।

