भोपाल ।
भोजपुरी भाषी विकास मंच के सह मीडिया प्रभारी छोटेलाल गिरी ने बताया कि रविवार पांच नंबर पार्क में मंदिर निर्माण कार्य को लेकर भोजपुरी भाषी कार्यकर्ताओं एवं वार्ड 46 के पार्षद गुड्डू चौहान द्वारा मंदिर निर्माण एवं छठ घाट का निरीक्षण किया गया।
Read Also: एचएमएस यूनियन के वरिष्ठ सचिव ने किया काम शुरू
निरीक्षण के दौरान पार्षद गुड्डू चौहान ने नगर निगम के कर्मचारियों को निर्देश दिए कि छठ पूजा से पूर्व पूरे घाट का निर्माण कार्य एवं साफ-सफाई का कार्य पूर्ण किया जाए। इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थे — लक्ष्मण गिरी , गणेश सिंह , गंगासागर यादव ,देवी शंकर शुक्ला ,चंद्रभान राय ,छोटू तिवारी ,आरपी सिंह ,पंकज कुमार, विनय शुक्ला, पवन गिरी एवं समाज के अन्य सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दी ।

