भोपाल।
व्यापारी संघ आनंद नगर अध्यक्ष अमर सिंह यादव के छोटे भाई राजकुमार यादव तकनीकी अधिकारी के छोटे बेटे प्रशांत उर्फ गोलू यादव के छोटे भाई हिमांशु यादव का निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा बुधवार को दोपहर 1 बजे निज निवास एमआईजी 21 भवानी टाउन से मूल निवास आनंद नगर के नजदीक हताईखेडा विश्राम घाट प्रस्थान करेगी।
यह भी पढ़िए: भोपाल सेंटर जेल में राखी का पर्व, बहनों ने बांधा अपने बंदी भाइयों को राखी