10.7 C
London
Monday, December 22, 2025
Homeभोपालमध्य प्रदेश के सबसे बड़े भोजपाल महोत्सव मेले में उमड़ रही भारी...

मध्य प्रदेश के सबसे बड़े भोजपाल महोत्सव मेले में उमड़ रही भारी भीड़रविवार को 20 हजार से ज्यादा लोगों ने की शिरकत49 दिनों तक चलने वाले मेले में भक्ति, मनोरंजन के साथ खरीदारी का बेहतर मौका

Published on

भोपाल. राजा भोज की स्मृति में राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर मध्य प्रदेश के सबसे बड़े भोजपाल महोत्सव मेले की शुरुआत हो चुकी है। 14 नवंबर (शुक्रवार) से शुरू हुए मेले के तीसरे दिन रविवार को 20000 से ज्यादा शहरवासी और आसपास क्षेत्र के लोगों ने शिरकत की। 49 दिनों तक चलने वाले इस मेले में सामाजिक, सांस्कृतिक और व्यापारिक गतिविधियों का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है। मेल अध्यक्ष सुनील यादव, महामंत्री हरीश कुमार राम, उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, अखिलेश नगर ने भगवान गणेश की पूजा अर्चना और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

मेला अध्यक्ष सुनील यादव ने बताया कि विगत 11 वर्षों से मेले का सफल आयोजन किया जा रहा है, मेले का यह 12वं वर्ष है। 1 जनवरी तक 49 दिन चलने वाले इस मेले में बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं और युवाओं के लिए विभिन्न प्रकार के आयोजन किए जा रहे हैं। 60 बाय 40 का ट्रेडिशनल मंच, 200 मीटर लंबा भव्य स्वागत द्वार और ट्रेडिशनल सेल्फी जोन लोगों को आकर्षित कर रहा है। यहाँ लोग अपने परिजनों और दोस्तों के साथ सेल्फी लेकर मेले को यादगार बना सकेंगे। सांस्कृतिक आयोजनों में विभिन्न प्रदेशों के लोक कलाकारों के साथ ही बॉलीवुड के कलाकार और सिंगर अपनी प्रस्तुति देने पहुंच रहे हैं।

मेले में 150 सीसीटीवी कैमरे से निगरानी

संयोजक विकास विरानी ने बताया कि यह मेला सामाजिक, सांस्कृतिक, व्यापारिक आयोजन का पारिवारिक संगम है। एक ही परिसर में शहरवासियोंं को उनकी जरूरत की हर सामग्री उपलब्ध है। लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी, 50 प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड, 100 से ज्यादा वलंटियर, फायर ब्रिगेड, लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए स्वास्थ्य केंद्र, फीडिंग सेंटर, दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए व्हील चेयर, वाहनों के लिए बड़ी पार्किंग के साथ ही पूरा मेला परिसर करीब 150 सीसीटीवी कैमरों से लैस है।

इस बार मेले में यह खास

महामंत्री हरीश कुमार राम ने बताया कि 49 दिनों तक चलने वाले भोजपाल महोत्सव मेले में शहरवासियों को इस बार बहुत कुछ खास देखने को मिल रहा है। रफ्तार की दुनिया का बादशाह, रोलर कोस्टर, टॉवर, रेंजर, ऑक्टोपस, बे्रक डांस जैसे बच्चों और बड़ों के लिए अत्याधुनिक रोमांचक झूले रफ्तार भर रहे हैं। बर्ष से ढंके कश्मीर के साथ बाबा अमरनाथ के भव्य दर्शन होंगे। लोगों के मनोरंजन के लिए जलपरियां, युवा जादूगर प्रिंस, रोबोटिक एनीमल, डंकी शो जैसे आयोजन लोगों का मनोरंजन करेगे।

400 दुकानों में विभिन्न प्रकार के स्टाल

महामंत्री हरीश कुमार राम ने बताया कि 14 एकड़ क्षेत्र में फैले इस मेले में विभिन्न प्रकार की करीब 400 दुकानें संचालित हो रही हैं। मेले में ऑटोमोबाइल, इलेक्टॉनिक, टेलीकॉम, फर्नीचर, हैन्डी क्रॉफ्ट, हैन्डलूम, महासेल, विभिन्न प्रकार के स्वादिस्ट व्यंजन, बैंकिंग इंश्योरेंस, ऑर्ट गैलरी, इंटीरियर, महिलाओं की सौंदर्य सामग्री, खूर्जा क्राकरी, कपड़े सहित विभिन्न प्रकार की दुकानें लगाई गई है।

यह भी पढ़िए: कलार समाज का वैवाहिक सम्मेलन 23 को

उपाध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने बताया कि मेला समिति के पदाधिकारी रात- दिन मेंहनत करते हैं। यही कारण है कि 49 दिनों तक चलने वाला यह मेला अपनी भव्यता के साथ निविर्घन रूप से संपन्न होता है। महामंत्री हरीश कुमार राम, सुनील साह, ज़ाहिद खान, विनय सिंह, अखिलेश नागर, महेंद्र नामदेव, केश कुमार शाह, चन्दन वर्मा, मधु भवनानी सहित टीम के अन्य लोग दिन रात मेहनत करते हैं।

Latest articles

प्रदेश का सबसे बड़ा भोजपाल महोत्सव मेला, 11 दिन शेष, मिस किया तो एक साल करना होगा इंतजाररविवार को डेढ़ लाख से ज्यादा लोग...

भोपाल. राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर चल रहा भोजपाल महोत्सव मेला अपने अंतिम...

छोटे रूट और सीजन टिकट यात्रियों को राहत

नई दिल्ली।रेलवे ने छोटे रूट पर यात्रा करने वाले करोड़ों यात्रियों को बड़ी राहत...

अमेरिकी सरकार ने एपस्टीन से जुड़ी 16 फाइलें वेबसाइट से हटवा दींमेलानिया और ट्रम्प की तस्वीरें भी हटाई गईं

नई दिल्ली ।अमेरिका की संघीय अदालत ने जेफरी एपस्टीन से जुड़ी 16 फाइलें वेबसाइट...

मोहन भागवत संघ को भाजपा के चश्मे से देखना गलत

कोलकाता ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ  के प्रमुख मोहन भागवत ने स्पष्ट कहा है कि संघ...

More like this

प्रदेश का सबसे बड़ा भोजपाल महोत्सव मेला, 11 दिन शेष, मिस किया तो एक साल करना होगा इंतजाररविवार को डेढ़ लाख से ज्यादा लोग...

भोपाल. राजधानी के भेल दशहरा मैदान पर चल रहा भोजपाल महोत्सव मेला अपने अंतिम...

थाना गोविंदपुरा एवं एमपी नगर ने संयुक्त कार्रवाई कर युवक की जान बचाई

भोपाल ।भोपाल राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने पर आत्महत्या की...

नरेला विधानसभा के प्रत्येक वार्ड में होगा खेल मैदान का निर्माण —मंत्री विश्वास सारंग

भोपाल ।राजधानी स्थित नरेला विधानसभा के वार्ड 70 के अंतर्गत आने वाले गोविंदपुरा पशुपतिनाथ...