भोपाल।
राजधानी के निशातपुरा क्षेत्र में मंगलवार की शाम एक कॉलेज छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गिरकर मौत हो गई। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। पुलिस को सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुँची और मामले की जांच शुरू की।मृतका की पहचान 20 वर्षीय युवती के रूप में हुई है, जो अपने परिजनों के साथ उसी मकान में रहती थी। परिजनों का कहना है कि युवती अचानक छत से नीचे गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गिरने के बाद युवती के सिर में गंभीर चोटें थीं और काफी खून बह रहा था।
यह भी पढ़िए: आसियान देशों से संबंध मजबूत होंगे: मुख्यमंत्री
पुलिस को घटनास्थल से मिले प्राथमिक साक्ष्यों में किसी भी प्रकार की जबरदस्ती के स्पष्ट निशान नहीं मिले हैं, लेकिन युवती की मृत्यु जिस तरह हुई है, उसके बाद मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। वहीं परिजनों का आरोप है कि घटना के पीछे कोई साजिश हो सकती है। उन्होंने मामले की गहन जांच की मांग की है। फ़िलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और छत से गिरने के कारणों की पड़ताल में जुटी हुई है।
